दक्षिण कोरिया की राजनीति में उस समय उथल-पुथल मच गया, जब यहां के राष्ट्रपति ने देर रात देश में मार्शल लॉ लागू करने का ऐलान कर दिया. नेशनल असेंबली में मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता ने उस रात की कहानी बयां की. बताया कि जब उन्होंने राष्ट्रपति का मार्शल लॉ लागू करने वाला वीडियो देखा तो उन्हें लगा कि वो एक डीपफेक वीडियो है.
ली जे-म्यांग, दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं, जिन्होंने कुछ ही घंटे में राष्ट्रपति को अपना फैसला वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने बताया कि वह अपना काम पूरा कर अपनी पत्नी के साथ बेड पर थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें यूट्यूब पर राष्ट्रपति का वीडियो दिखाया और बताया कि राष्ट्रपति देश में मार्शल लॉ लागू कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया: न PM को बताया, न कैबिनेट को... राष्ट्रपति को मार्शल लॉ का आइडिया देने वाले रक्षा मंत्री का इस्तीफा
वीडियो देखकर लगा डीपफेक
ली ने बताया, "उस रात, मैं अपना काम पूरा कर अपने घर में बेड पर लेटा हुआ था, जब मेरी पत्नी ने मुझे अचानक एक यूट्यूब वीडियो दिखाया और बताया, "राष्ट्रपति मार्शल लॉ लागू कर रहे हैं." ली ने बताया, "मैंने जवाब दिया कि यह एक डीपफेक है. ऐसा हो ही नहीं सकता कि ये सच हो - यह कहते हुए कि वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से बनाया गया होगा.
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने बताया, "जब मैंने वो वीडियो देखा, तो राष्ट्रपति असल में मार्शल लॉ ही लागू कर रहे थे लेकिन फिर भी मैंने अपने मन में सोचा कि यह वीडियो फर्जी है." हालांकि, इसके एक घंटे के भीतर ही वह संसद पहुंचे और टेलीग्राम चैनल पर मैसेज के जरिए सभी सांसदों से संसद पहुंचने को कहा, और अपील की कि मार्शल लॉ को वापस लेने के लिए एक रिजॉल्यूशन पारित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: नहीं चला आपातकाल का दांव, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव संसद में पेश
दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने हालांकि बाद में मार्शल लॉ वापस ले लिया. बताया जा रहा है कि इसका आइडिया रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून ने दिया था, जो अब अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह पर सऊदी अरब में एंबेस्डर रहे चोइ ब्यूग-ह्युक को रक्षा मंत्री बनाया गया है. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में जुटी है, और उन्हें पद से हटाने की मांग उठ रही है.