scorecardresearch
 

पत्रकारों से बात कर रहे थे इस देश के विपक्षी नेता, हमलावर ने चाकू से गर्दन पर किया वार

दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पर बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान हमलावर ने मौका पाकर उनकी गर्दन पर वार कर दिया.

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता पर चाकू से हमला.
दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता पर चाकू से हमला.

दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया है. हमले में घायल हुए ली जे-म्युंग को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

गर्दन पर किया वार

समाचार एजेंसी Yonhap ने बताया कि दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक हमलावर ने ली पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उनकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी है.

हमले में घायल हुए दक्षिण कोरिया के नेता ली जे-म्युंग

आरोपी गिरफ्तार

एजेंसी के अनुसार, विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी ली जे-म्युंग को लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी आंखें बंद कर फर्श पर लेट हुए हैं, जबकि उनके इर्द-गिर्द अधिकारियों की भीड़ खड़ी है और उनकी गर्दन पर एक कपड़ा भी रखा हुआ है.

बता दें कि ली ने इससे पहले बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक निर्माणाधीन नए हवाई अड्डे की साइट का दौरा किया था. ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement