scorecardresearch
 

साउथ कोरिया: विमान में अचानक लगी आग, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, 169 यात्री सुरक्षित

दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर बसान के विमान में आग लग गई. हादसे में सभी 169 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए. पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया में जेजू एयर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जहां सिर्फ दो को छोड़ तमाम यात्री मारे गए थे. जांच में पता चला कि विमान के इंजन में पक्षी के पंख मिले थे.

Advertisement
X
विमान में अचानक लगी आग, सभी सुरक्षित
विमान में अचानक लगी आग, सभी सुरक्षित

दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर बसान का एक विमान आग की चपेट में आ गया. जब विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, उसी समय आग लग गई. आग लगने के बाद विमान में सवार सभी 169 यात्री और सात क्रू सदस्य सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए गए. हादसे में एक शख्स को मामूली चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

फायर अधिकारियों के मुताबिक, आग विमान के अंदर से शुरू हुई. बताया जा रहा है कि आग विमान की टेल से शुरू हुई थी. इस घटना ने पिछले महीने हुई हवाई दुर्घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जब एक जेजू एयर का विमान बैंकॉक से आते वक्त मुआन हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था, जिसमें 181 में से सिर्फ दो लोग ही बच पाए थे.

यह भी पढ़ें: 'प्लेन से टकरा गया है...', साउथ कोरिया प्लेन क्रैश से पहले पैसेंजर का आखिरी मैसेज

विमान में आग लगने की घटना की चल रही जांच

एयर बसान, दक्षिण कोरिया की बजट एयरलाइन, एशियाना एयरलाइंस का हिस्सा है, जिसे दिसंबर में कोरियन एयर द्वारा टेकओवर कर लिया गया था. विमान एयरबस A321 मॉडल का था जिसका ट्रैकिंग डेटा Flightradar24 ने जारी किया है. एयरबस ने इस घटना की रिपोर्ट की जानकारी होने की बात कही है और वह एयर बसान के साथ संपर्क में है. यह मामला एयरबस और एयर बसान दोनों के लिए गहन जांच का विषय है. घटना की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है और जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 7 साल में 813 हादसे, 1473 मौतें... डराते हैं प्लेन क्रैश के आंकड़े, जानें- फ्लाइट का सफर कितना सेफ?

इंजन में मिले थे पक्षी के पंख, पिछले महीने हुआ था हादसा

पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया में एक भयावह विमान हादसा हुआ था. 29 दिसंबर को, जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान की लैंडिंग गियर में खराबी की वजह से मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में विमान की लैंडिंग हुई थी. उसके बाद विमान रनवे से फिसल कर एक ठोस संरचना से टकराया था और उसमें आग लग गई थी. इस दुर्घटना में 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना की एक जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के इंजन में पक्षी के पंख मिले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement