scorecardresearch
 

लाइव टीवी पर सिर झुकाकर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मांगी माफी, महाभियोग से पहले स्वीकार की गलती

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मार्शल लॉ लगाने के लिए माफी मांगी. सरकार और विपक्षी दलों के बिच संघर्ष के बाद, उनकी स्थिति को लेकर महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान होगा. इससे पहले उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति  (फाइल फोटो)
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मार्शल लॉ लगाने की अपनी कोशिश के लिए सार्वजनकि रूप से माफी मांगी है. राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में झुक कर अपनी गलती स्वीकार की. यह माफी उस दिन आई है जब उनकी संभावित महाभियोग प्रक्रिया पर मतदान होने वाला है.

Advertisement

यून ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के लिए कानूनी और राजनीतिक जिम्मेदारी से बचने का कोई कोशिश नहीं की है, और यह फैसला उनके 'बेहद हताशा' से प्रेरित था. उसके बाद, सत्तारूढ़ पार्टी के नेता हान डोंग-हुन ने कहा कि यून अब सार्वजनिक कर्तव्यों का पालन करने की स्थिति में नहीं हैं और उनका इस्तीफा अब अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: 'जब राष्ट्रपति का वीडियो देखा तो लगा Deepfake...', साउथ कोरिया के नेता ने बताई मार्शल लॉ की पूरी कहानी

राष्ट्रपति को पद से हटाना जरूरी!

हान ने शुक्रवार को कहा कि यून देश के लिए खतरा हैं और उन्हें पद से हटाना आवश्यक है, इससे यून पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया, हालांकि उनकी पीपुल पावर पार्टी (पीपीपी) के सदस्यों ने उनके महाभियोग का विरोध फिर भी किया. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के महाभियोग प्रस्ताव पर शनिवार यानी आज मतदान होगा.

Advertisement

राष्ट्रपति ने अचानक किया था मार्शल लॉ का ऐलान

राष्ट्रपति यून ने मंगलवार रात देश में मार्शल लॉ का ऐलान किया था और सेना को अतिरिक्त पावर दे दी थी, ताकि 'राज्य विरोधी फोर्से' और राजनीतिक विरोधियों पर एक्शन ले सकें. कुछ पीपीपी सदस्यों ने यून को मतदान से पहले ही इस्तीफा देने की सलाह दी, ताकि 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे के महाभियोग जैसी स्थिति से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की संसद में राष्ट्रपति यून सुक के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश

पार्क का महाभियोग भ्रष्टाचार घोटाले के दौरान जन विरोध प्रदर्शनों के बाद हुआ था, जिसकी वजह से पार्टी को आखिर में हार का सामना करना पड़ा. इन प्रदर्शनों की याद दिलाते हुए, हजारों लोग शुक्रवार रात संसद के बाहर इकट्ठा होकर यून के महाभियोग की मांग कर रहे थे. मतदान से पहले और भी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement