scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया के कीटनाशक बचाएंगे उत्तर कोरिया के पेड़

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को देवदार के वृक्ष में लगे रोग को फैलने से रोकने में मदद के लिए 50 टन कीटनाशक भेजा.

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन

Advertisement

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने आपसी संबंधों को सुधारने के लिए एक और कदम उठाया है. गुरुवार को दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को देवदार के वृक्ष में लगे रोग को फैलने से रोकने में मदद के लिए 50 टन कीटनाशक भेजा.

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि कीटनाशक दवाओं को ले जा रहे ट्रकों ने सीमा पार कर उन्हें उत्तर कोरिया के सीमावर्ती शहर केसोंग में उतार दिया है. इससे पहले दक्षिण कोरिया के वन अधिकारियों ने इस बीमारी से संयुक्त रूप से निपटने के लिए उत्तर कोरिया का दौरा किया था. कोरियाई प्रायद्वीप में देवदार के वृक्षों में यह आम बीमारी है.

बता दें कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए अमेरिका और उत्तर कोरिया के मध्य बातचीत के बीच यह पहल की गई है. गौरतलब है हाल के दिनों में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने आपसी संबंध सुधारने के लिए लगातार मुलाकातें की हैं.

Advertisement

इसी सिलसिले में उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया का दौरा किया था और कई दौर की बातचीत कर आगे संबंधों में सुधार का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement