scorecardresearch
 

South Korea Stampede: जहां हो रहा था जश्न वहीं बनाना पड़ा मुर्दाघर, चीख और मातम में बदला हैलोवीन फेस्टिवल

South Korea Stampede: साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन में शनिवार रात हैलोवीन पार्टी में जश्न का माहौल था. लेकिन अब यहां चीखें और मातम पसरा हुआ है. फेस्ट के दौरान मची भगदड़ में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जिस जगह पर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा था, अब उसी जगह पर अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया है.

Advertisement
X
भगदड़ के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया (फोटो-AP)
भगदड़ के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया (फोटो-AP)

साउथ कोरिया के इटावन में हैलोवीन फेस्टिवल हो रही थी. जहां कुछ समय पहले तक हजारों लोगों की भीड़ उत्साह, उल्लास और उमंग में डूबी हुई थी, वहां चंद मिनटों बाद चीखें सुनाई दे रही थीं. जिन चेहरों पर हंसी थी, अब उन्हीं चेहरों पर अब खौफ था. संगीत की जगह अब एंबुलेंस का सायरन सुनाई दे रहा था. चारों तरफ चीखते-बिलखते लोग थे. जिस जगह पर भीड़ फेस्टिबल सेलिब्रेट करने उमड़ी थी, उसी जगह पर चंद मिनटों के बाद अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया है. एजेंसी के मुताबिक मृतकों के शव इस मुर्दाघर में रखे गए हैं, ताकि उनके अपने लोग आएं और शिनाख्त कर सकें. 

Advertisement

चश्मदीदों के मुताबिक ये हादसा इतना दर्दनाक था कि उसे बयां करना भी तकलीफ भरा है. क्योंकि हजारों की भीड़ जब उस संकरी गली में घुसी तो कई लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए. लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. कई लोग बेहोश हो गए. भगदड़ में जान बचाने के चक्कर में कई लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं.

ये भी पढ़ें Halloween Day: इंसानों में 'चुड़ैल और भूत' बनने की होड़, जानें क्या है हैलोवीन फेस्टिवल 

हादसे में अब तक 151 लोगों की मौत हो गई है. 82 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में 19 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. स्थानीय अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि 2014 में हुए बोट हादसे के बाद यह देश की सबसे बड़ी घटना है.

Advertisement

हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने जहां लोगों को भीड़ से निकालने की कोशिश की तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बेहोश होने वाले लोगों को बचाने के लिए सीपीआर किया. भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें ज्यादातर युवा शामिल हैं. 19 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक हैलोवीन फेस्टिवल में करीब एक लाख लोग शामिल हुए थे. दक्षिण कोरिया की सरकार ने कोविड की पाबंदियों में ढील दी थी, और युवाओं के लिए जश्न मनाने का यह पहला बड़ा मौका था. 

एजेंसी के मुताबिक सियोल के इटावन में हुए हादसे में करीब 350 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं अभी तक 151 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 97 महिलाएं, 54 पुरुष शामिल हैं. जबकि 82 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. भगदड़ में मारे गए विदेशियों में ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन, नॉर्वे के लोग शामिल हैं.

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने हादसे के बाद सीनियर ऑफिसर्स के साथ एक आपातकालीन बैठक की. इस दौरान उन्होंन घायलों के समुचित इलाज के आदेश दिए. साथ ही आपदा के कारणों की जांच शुरू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश भी दिए. 
 

ये भी देखें


Advertisement
Advertisement