दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि यदि वह परमाणु हथियारों का परीक्षण करना जारी रखता है तो इसकी कीमत इतनी भारी होगी कि इससे किम जोंग उन के शासनकाल को खतरा हो सकता है.
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री युन ब्योंग से ने इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट से कहा कि यदि उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बात नहीं मानकर नया परमाणु परीक्षण करता है तो नए प्रतिबंधों में उसे ‘‘सबसे भारी कीमत चुकानी’’ पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि यदि वह ऐसा करता है तो उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के संबंध में लगाए प्रतिबंधों के चार दौर में जो कमियां रह गई हैं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को उन्हें दूर करना चाहिए और अलग अलग देशों को भी इसी प्रकार के कड़े कदम उठाने चाहिए.
साथ ही युन ने राष्ट्रपति पार्क गुइन हाइ के कोरिया को फिर से एक करने के पिछले महीने के प्रस्तावों को दोहराया, ‘‘हमें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा.’’