scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया में विवाहेत्‍त्‍ार संबंधों से हटा बैन, कंडोम कंपनी के शेयरों ने लगाई छलांग

दक्षिण कोरिया की सर्वोच्‍च अदालत ने जैसे ही विवाहेत्‍त्‍ार सबंधों को अपराध की श्रेणी से अलग किया, वैसे ही यहां कंडोम बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों में सीधे 15 फीसदी का उछाल आ गया. अदालत ने 62 साल पुराने कानून को बदलते हुए विवाहेत्‍तर संबंध को अब अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है.

Advertisement
X

दक्षिण कोरिया की सर्वोच्‍च अदालत ने जैसे ही विवाहेत्‍त्‍ार सबंधों को अपराध की श्रेणी से अलग किया, वैसे ही यहां कंडोम बनाने वाली कंपनी के शेयरों में सीधे 15 फीसदी का उछाल आ गया. अदालत ने 62 साल पुराने कानून को बदलते हुए विवाहेत्‍तर संबंध को अब अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है.

Advertisement

इस बड़े फैसले के बाद दक्षिण कोरिया की कंडोम बनाने वाली कंपनी 'यूनिडक्‍स कॉर्प' के शेयरों में 15 फीसदी का बड़ा उछाल आया. वहीं बर्थ कंट्रोल पिल्‍स और प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किट बनाने वाली एक कंपनी ने 9.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया और अपने नुकसान की भरपाई भी कर ली.

दक्षिण कोरिया में हर साल विवाहेत्‍तर संबंधों के हजारों केस दर्ज होते थे, लेकिन गिनती के ही मामले होते थे, जिनमें किसी को सजा मिलती थी. अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा, 'पिछले साल विवाहेत्‍तर संबंधों के 892 केस सामने आए थे, लेकिन एक भी मामले में किसी को सजा नहीं हुई.'

Advertisement
Advertisement