scorecardresearch
 

अमेरिका में छुट्टियां मनाने आया साउथ कोरियाई परिवार लापता, पुलिस को हादसे में जान गंवाने का शक

पुलिस ने 20 मार्च को तीनों महिलाओं के बारे में एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उनकी तस्वीरें और लापता व्यक्तियों के बारे में ब्यौरा शामिल है. पोस्टर में लोगों से लापता परिवार के बारे में सूचित करने और जांच में मदद करने की अपील की गई है.

Advertisement
X
पुलिस ने पोस्टर जारी कर मांगी मदद
पुलिस ने पोस्टर जारी कर मांगी मदद

अमेरिका के ग्रैंड कैन्यन से लास वेगास जाते समय तीन सदस्यों वाला साउथ कोरियाई परिवार इस महीने की शुरुआत में लापता हो गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट ने कोकोनिनो काउंटी शेरिफ ऑफिस के हवाले से बताया कि 33 साल की जियोन ली, उनकी मां ताही किम (59) और आंटी जुंगही किम (54), अमेरिका में छुट्टियां मना रही थीं और उन्हें आखिरी बार 13 मार्च को एरिजोना के विलियम्स में इंटरस्टेट 40 हाईवे पर देखा गया था, जैसा कि उनकी किराए की सफेद BMW के जीपीएस डेटा से पता चला है.

Advertisement

हादसे का शिकार हुआ परिवार?

जिस स्थान पर तीनों को आखिरी बार देखा गया था, वह फ्लैगस्टाफ से लगभग 35 किलोमीटर वेस्ट में है, जिसे ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क का एंट्री गेट कहा जाता है. पुलिस ने कहा कि यह वही जगह है, जहां 22 वाहनों से जुड़ा एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. पुलिस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि परिवार हादसे का शिकार बना या नहीं, जिसमें कुछ पीड़ितों की जलने की वजह से पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि, कोकोनिनो शेरिफ के प्रवक्ता जॉन पैक्सटन ने शुक्रवार को एबीसी न्यूज को बताया कि यह मुमकिन है.

पोस्टर जारी कर मांगी मदद

शेरिफ कार्यालय ने 20 मार्च को तीनों के बारे में एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उनकी तस्वीरें और लापता व्यक्तियों के बारे में ब्यौरा शामिल है. पोस्टर में लोगों से लापता परिवार के बारे में जानकारी देने और पुलिस जांच में मदद करने की अपील की गई है. शेरिफ ऑफिस ने कहा कि पुलिस ने एरिया, सर्विस रोड और अस्पतालों की तलाशी में तीन दिन बिताए और उन्होंने कुछ सबूत जुटा लिए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि परिवार के सदस्यों की हादसे में जान गई होगी.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 18 मार्च को दक्षिण कोरियाई वाणिज्य दूतावास ने एरिजोना के अधिकारियों से संपर्क किया, क्योंकि तीनों की एक दिन पहले सैन फ्रांसिस्को से घर जाने वाली उड़ान छूट गई थी.

रोड पर 22 वाहनों की भीषण टक्कर

एरिजोना डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने बताया कि जिस दिन यह बड़ा हादसा हुआ और परिवार लापता हुआ, उसी दिन ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के दक्षिण में विलियम्स में बर्फ से ढके अंतरराज्यीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना भी हुई. विभाग के मुताबिक इस टक्कर में कई ट्रैक्टर-ट्रेलर और 22 यात्री वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और आग लग गई, जिस पर 20 घंटे के बाद काबू पाया जा सका था.

ये भी पढ़ें: गुजराती बाप-बेटी की US में हत्या, दुकान बंद होने के कारण नहीं मिली शराब तो सिरफिरे ने मारी गोली

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि यह साफ नहीं है कि विलियम्स में हुआ हादसा में किराये का वाहन और लापता महिलाएं शामिल थीं या नहीं. उन्होंने कहा कि 13 तारीख के बाद से हमे कोई फोन कॉल की जानकारी नहीं है, कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी नहीं हुआ है और उस वाहन के जीपीएस पर कभी कोई अन्य पॉइंट रिकॉर्ड नहीं हुआ, इसलिए सच का पता लगाना काफी मुश्किल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement