scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने किया पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा

उत्तर कोरिया ने अपने पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया है. इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज के मिसाइल का परीक्षण किया है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण

Advertisement

उत्तर कोरिया ने अपने पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया है. इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज के मिसाइल का परीक्षण किया है.

दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इस परीक्षण के बाद ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप में जा गिरी. उन्होंने कहा कि एक टेस्ट-फायरिंग का हिस्सा है, जो कि हाल के महीनों में हुई.

 

जापान के रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ताकाहिरो हिरानो ने बताया कि हो सकता है कि यह प्रोजेक्टाइल जापान के विशेष आर्थिक जोन में गिरी हो. ये समुद्र तट की सीमा से 200 समुद्री मील की दूरी पर है.

 

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट करके बताया कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक मिसाइल का परीक्षण किया है. क्या उनके पास उनकी लाइफ में इससे अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है. यह मानना मुश्किल है कि दक्षिण कोरिया और जापान इस बहुत लंबे समय तक के इस साथ रखेंगे. शायद चीन उत्तरी कोरिया के ऊपर कोई एक्शन लेगा. साथ ही इस सब बकवास को खत्म करेगा.

Advertisement

 

इससे पहले भी किए मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने इससे पहले भी एक नई मिसाइल का परीक्षण किया, जो कि अमरीका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका चीन के द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने की अपील करता रहा है.

 

Advertisement
Advertisement