scorecardresearch
 

दक्षिणी कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति ने संभाला कार्यभार

सोमवार को पर्क जिउन-हाय ने दक्षिणी कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने आर्थिक पुनरुत्थान एवं शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया. पर्क ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशासन को फिर से एक नई सशक्त अर्थव्यवस्था पर आधारित कर एक नए युग में प्रवेश करेंगे.

Advertisement
X
पर्क जिउन-हाय
पर्क जिउन-हाय

सोमवार को पर्क जिउन-हाय ने दक्षिणी कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने आर्थिक पुनरुत्थान एवं शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया. पर्क ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशासन को फिर से एक नई सशक्त अर्थव्यवस्था पर आधारित कर एक नए युग में प्रवेश करेंगे.

Advertisement

देश की संसद के सामने पर्क के भाषण को सुनने के लिए करीब 70 हजार लोग एकत्र हुए. उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण की विरोधी पर्क ने अप्रत्याशित रूप से अपने उत्तरी पड़ोसी को एक चेतावनी भरा संदेश दिया.

पर्क ने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण कोरियाई लोगों के अस्तित्व और भविष्य के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा, 'मैं देरी किए बिना ही उत्तरी कोरिया से आग्रह करती हूं कि वह अपने परमाणु महत्वाकांक्षाओं का परित्याग करे और शांति एवं साझा विकास के पथ पर चले'.

दिवंगत सैन्य अधिकारी पर्क चुंग ही की 61 वर्षीया बेटी जिउन ने 19 दिसंबर को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित की गई थीं. यहां लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रपति चुनाव की परंपरा 1987 से शुरू हुई थी.

Advertisement
Advertisement