scorecardresearch
 

अपने ही देश में प्रतिबंध झेल रहे हैं 'गंगनम' फेम साई

कोरियाई पॉप गायक साई अपने नए एलबम 'जेंटलमैन' से भले ही विश्वभर में चर्चित हो गए हों, लेकिन उनके देश दक्षिण कोरिया में इस पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
X

कोरियाई पॉप गायक साई अपने नए एलबम 'जेंटलमैन' से भले ही विश्वभर में चर्चित हो गए हों, लेकिन उनके देश दक्षिण कोरिया में इस पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement

वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, देश के बड़े प्रसारणकर्ता कोरियन ब्रॉडकास्ट सिस्टम (केबीएस) ने इस नए एलबम को प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि इसमें वह सार्वजनिक सम्पत्ति का दुरुपयोग करते दिख रहे हैं. केबीएस ने कहा कि यह इस सार्वजनिक प्रसारणकर्ता के मानकों पर खरा नहीं उतरता. इसने इससे पहले भी इन्ही वजहों से अन्य वीडियो पर भी प्रतिबंध लगाया है.

इस प्रतिबंध से साई के वीडियो के असफल होने की उम्मीद कम है क्योंकि इसके जारी होने से अब तक यूट्यूब पर 13.9 करोड़ प्रशंसक इसे देख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement