अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में गन शूटिंग वारदात में दो की मौत हो गई. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुक्रवार दोपहर को स्थानिय समय के अनुसार लगभग 2 बजे यह घटना घटी. कैलिफोर्निया पुलिस प्रशासन इसे कार्यक्षेत्र हिंसा बता रहा है.
Multiple people have been shot at a business in Long Beach, Southern California, reports AP quoting police
— ANI (@ANI) December 30, 2017
लॉन्ग बीच इलाके की पुलिस के अनुसार लगभग 2:25 बजे शूटिंग की सूचना मिली. उस दौरान वारदात स्थल पर कई विक्टिम मौजूद थे. एपी एजेंसी के अनुसार शेयर किए गए विडियो में बिल्डिंग से कई लोग भागते हुए नजर आ रहे थे.
#UPDATE: At least 2 people are dead after a shooting that police call 'workplace violence' at a business in Long Beach, California : AP
— ANI (@ANI) December 30, 2017
वारदात वाली जगह टू स्टोरी बिल्डिंग में कई कॉरपोरेट लॉ ऑफिस मौजूद है. सूचना मिलने पर स्वैट टीम और बाकी पुलिस अधिकारियों ने बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध आरोपी को भी वारदात स्थल पर मार गिराया गया. पुलिस के अनुसार एक विक्टिम और एक आरोपी की घटना में मौत हो गई है. पुलिस इसे हत्या के केस के रूप में जांच कर रही है. कैलिफोर्निया के मेयर ने भी इस घटना की पुष्टि की है.