स्पेस एक्स (SpaceX) अपने पहले आल-सिविलियन क्रू के साथ अंतरिक्ष की तीन दिन की यात्रा पर है. यात्रियों ने अंतरिक्ष से कैंसर से पीड़ित बच्चों को प्रेरित किया. स्पेस एक्स बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ था. ये यात्री 575 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की कक्षा में हैं.
नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से स्पेस एक्स ने उड़ान भरी थी. ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 160 किमी अधिक ऊंचाई पर हैं. ये अंतरिक्ष यात्री इतनी ऊंचाई पर हैं कि कुछ ही यात्री इसके नजदीक तक पहुंचे हैं.
ड्रैगन कैप्सूल में मौजूद अंतरिक्ष यात्री
2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है. मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की रिपेयरिंग के लिए 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में ये सभी यात्री मौजूद हैं. इस कैप्सूल को बुलबुले के आकार गुंबद के साथ तैयार किया गया है. अंतरिक्ष में एक दिन बीत जाने के बाद कैप्सूल की एक बड़ी खिड़की से देखते हुए यात्रियों की फोटो पोस्ट की गई.
यात्रियों में एक हॉस्पिटल वर्कर और उद्योगपति जारेड इसाकमैन शामिल हैं. हेयली आर्केनो एक कैंसर सर्वाइवर हैं. उन्होंने गुरुवार को सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के मरीजों से चैट की, जहां 20 साल पहले उनकी जान बचाई गई थी.
हेयली ने शेयर की कैंसर के इलाज के वक्त की फोटो
स्पेस एक्स द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि बच्चे हेयली से जानना चाहते थे कि चांद पर गाय हैं या नहीं. हालांकि, इस बातचीत के वीडियो को लाइव ब्रॉडकास्ट नहीं किया गया. हेयली आर्केनो सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल में फिजिशियन असिस्टेंट हैं. उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की. इसमें वे बोन कैंसर के इलाज के दौरान बिना बालों की नजर आ रही हैं. उन्होंने उड़ान भरने से पहले कहा कि वे चाहती हैं, बच्चे उनके लंबे बालों को अंतरिक्ष में उड़ता हुआ देखें, ताकि उनमें आशा जग सके.
38 साल के इसाकमैन ने इस उड़ान के खर्चे को उठाया है. वे इस यात्रा के जरिए 200 मिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं, जिसे वे सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल में दान में देंगे. इसका आधा वे अपनी जेब से खर्च करेंगे.