scorecardresearch
 

स्पेसएक्स ने लॉन्च किया फॉलकन-10 सैटेलाइट

कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित स्पेस एक्स के एक रॉकेट से 10 संचार उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में पहुंचा दिया गया. दो दिन पहले ही कंपनी ने फ्लोरिडा से एक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया था

Advertisement
X
सैटेलाइट
सैटेलाइट

Advertisement

कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित स्पेस एक्स के एक रॉकेट से 10 संचार उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में पहुंचा दिया गया. दो दिन पहले ही कंपनी ने फ्लोरिडा से एक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया था. फॉल्कन 9 रॉकेट का कल लॉस एंजिलिस के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से बेहद कम धुंध की स्थिति में  एक बजकर 25 मिनट (पीडीटी) पर प्रक्षेपण किया गया.

इस रॉकेट के जरिए इरिडियम कम्युनिकेशंस के लिए नए उपग्रहों का दूसरा सेट भेजा गया. ये उपग्रह नई पीढ़ी के उपग्रहों के समूह के साथ अपने कक्षा बेड़े में मौजूद उपग्रहों का स्थान लेंगे. शुक्रवार को स्पेस एक्स फॉल्कन 9 को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रक्षेपित किया गया था.

बता दें कि शुक्रवार को स्पेस एक्स ऐजंसी नें बुलगारियासैट-1 उपग्रह के साथ फॉलकन 9 को रॉकेट का दुबारा इस्तेमाल कर लॉन्च किया गया था जोकि 4000 किलोग्राम वज़नी है और जिसमें 32 क्रु-बैंड ट्रांसपोंडर है, जिनका काम फिक्सड और प्रसारण उपग्रह की सेवाएं प्रदान करेगा और यह सैटेलाइट 15 साल तक काम करेगा.

Advertisement
Advertisement