scorecardresearch
 

स्पेन की मिरेया रोयो के सिर मिस वर्ल्ड का ताज

मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब मिस स्पेन मिरेया रोयो ने जीत लिया है. इस दौड़ में दूसरे नंबर पर मिस रशिया रहीं और तीसरा नंबर मिला मिस इंडोनेशिया को. भारत की अदिती आर्या टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं.

Advertisement
X
स्पेन के मिरेया रोयो के सिर सुंदरता का ताज
स्पेन के मिरेया रोयो के सिर सुंदरता का ताज

Advertisement

मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब मिस स्पेन मिरेया रोयो ने जीत लिया है. इस दौड़ में दूसरे नंबर पर मिस रशिया रहीं और तीसरा नंबर मिला मिस इंडोनेशिया को.

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब जीतने वाली 23 साल की मिस मिरेया रोयो स्पेनिश मॉडल हैं. उन्होंने प्रभावी वक्तव्य भी दिया. रोयो ने कहा, 'मैं बाहरी तौर पर सुंदर हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं भीतर से खूबसूरत नहीं हूं.' मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं रोयो बार्सिलोना से हैं और इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं.

रोयो ने फाइनल नतीजे आने से पहले कहा था, 'मुझे लगता है कि मुझे अगली मिस वर्ल्ड होना चाहिए, क्योंकि मैं मजबूत महिलाओं में यकीन करती हूं. मेरा यह भी मानना है कि मेरे भीतर ऐसा कुछ है कि मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं. मैं मानती हूं कि सुंदरता का मकसद होता है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहती हूं. हम एक-दूसरे की मदद करके खुशी पा सकते हैं.'

Advertisement

भारत की अदिती आर्या टॉप 10 में भी नहीं
चीन के हैनान द्वीप के ब्यूटी क्राउन ग्रैंड थिएटर में यह प्रतियोगिता हुई. भारत की अदिती आर्या समेत 108 देशों की लड़कियां ताज की रेस में शामिल हुईं. मार्च 2015 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 22 साल की अदिती आर्या टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं.

टॉप 10 में स्कॉटलैंड और नॉर्दन आयरलैंड की ब्यूटी क्वीन ने अपनी जगह बनाई. यह प्रतियोगिता मिस कनाडा को एंट्री न दिए जाने से भी चर्चा में रही. चीन ने मानवाधिकार मसलों पर उसकी बुराई करने वाली मिस कनाडा को एंट्री देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement