scorecardresearch
 

इस्लामाबाद में अपने घर में मृत पाया गया स्पेन काउंसलेट का अधिकारी

जुआन एफ-7 सेक्टर में अपने घर में अकेले रहते थे. उनकी दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों ही पत्नियां उन्हें छोड़ कर चली गईं. पोस्टमार्टम से ये बात सामने आई है कि जुआन के मुंह में पिस्तौल रख कर गोली चलाने से उनकी मौत हुई.

Advertisement
X
घर में मृत पाया गया अधिकारी
घर में मृत पाया गया अधिकारी

Advertisement

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार सुबह स्पेन काउंसलेट का एक अधिकारी अपने घर में मृत पाया गया. स्पेन काउंसलेट में कार्यरत जुआन जोस गिनर पिछले 34 साल से पाकिस्तान में ही रह रहे थे.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमार्टम से ये बात सामने आई है कि जुआन के मुंह में पिस्तौल रख कर गोली चलाने से उनकी मौत हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस घटना का वक्त सुबह 5.30 से 6.30 बजे के बीच बताया गया है. जुआन के शव के पास 38 बोर की पिस्तौल भी मिली. जिस कमरे में शव पाया गया, वो अंदर से लॉक था.

जुआन एफ-7 सेक्टर में अपने घर में अकेले रहते थे. उनकी दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों ही पत्नियां उन्हें छोड़ कर चली गईं. इस्लामाबाद के एसपी शेख जुबेर ने बताया कि फॉरेन्सिक मोबाइल लैब की टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया.

Advertisement
Advertisement