इराक की राजधानी बगदाद और आसपास के इलाकों तथा देश के उत्तरी हिस्से में हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.
इन विस्फोटों के लिए किसी संगठन ने फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि इनके लिए उन सुन्नी चरमपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जो अलकायदा से संबंद्ध हैं.
बगदाद के दक्षिण में इराकी सेना की एक चौकी, बगदाद के उत्तर में एक सैन्य ठिकाने और उत्तरी बगदाद में एक शिया धर्मस्थल के नजदीक विस्फोट किए गए.
सेना के एक अधिकारी और एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ताजी कस्बे में सेना के एक शिविर के निकट हुए कार बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और कम से कम 26 लोग घायल हो गए.
महमूदिया इलाके में एक सुरक्षा चौकी के निकट हुए कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए.
उत्तरी बगदाद के शौला इलाके की एक बाजार के निकट किए गए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. उत्तरी इराक में हुए हमलों में कई लोग मारे गए हैं.