लद्दाख के पैंगोंग शो इलाके में भारत-चीन सैनिकों के बीच हालिया तनाव को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान का बयान आया है. लिजियान ने कहा कि चीन की बॉर्डर फोर्स हमेशा एलएसी के नियमों का पालन करती है. वे कभी एलएसी पार नहीं करते. एलएसी पर जारी हालात को देखते हुए दोनों तरफ की (भारत और चीन) फोर्स इस मुद्दे पर हमेशा बातचीत करती रही है.
क्या भारत के साथ जारी तनाव को खत्म करने के लिए आगे कोई बैठक होने वाली है? इसके जवाब में लिजियान ने कहा कि दोनों पक्ष हमेशा से राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद कायम रखे हुए हैं. जहां तक किसी खास बैठक या वार्ता की बात है तो हम इसके बारे में उचित समय पर जानकारी देंगे.
बता दें कि चीनी सेना ने एक बार फिर लद्दाख के इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. 29-30 अगस्त की रात को चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग शो इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, करीब 500 चीनी सैनिकों ने मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर बढ़ गया है. पूर्व में भी भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ चुकी हैं और हिंसक झड़प हो चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक 29 अगस्त की रात को चीनी सेना के 500 जवानों ने एलएसी पर वास्तविक स्थिति बदलने की कोशिश की. चीनी सैनिक यहां कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन समय रहते भारतीय जवानों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि, दोनों देशों के सैनिकों के बीच कोई झड़प नहीं हुई है. इस घटना को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की घुसपैठ होने की बात से इनकार कर दिया है.