scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड ने Facebook पर कुछ इस तरह लिया ब्‍वॉयफ्रेंड से बदला

अगर आपके पास फेसबुक एकाउंट है और आपने किसी को फ्लर्ट करने वाले मैसेज भेजे हैं तो देख लीजिए कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड उन्‍हें गलती से भी ना पढ़ ले और अगर ऐसा हुआ तो आपके साथ क्‍या हो सकता है, यह आप सोच भी नहीं सकते.

Advertisement
X
मैट और एंजेला
मैट और एंजेला

अगर आपके पास फेसबुक एकाउंट है और आपने किसी को फ्लर्ट करने वाले मैसेज भेजे हैं तो देख लीजिए कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड उन्‍हें गलती से भी ना पढ़ ले और अगर ऐसा हुआ तो आपके साथ क्‍या हो सकता है, यह आप सोच भी नहीं सकते.

Advertisement

ऐसा ही कुछ इंग्‍लैंड के लिवरपूल में रहने वाले 22 साल के मैट हाडू के साथ हुआ है, जो छुट्टियां मनाने बाहर गया हुआ था. इसी दौरान उसकी गर्लफ्रेंड एंजेला आर्कबोल्‍ड ने फेसबुक पर कुछ अश्‍लील मैसेज पढ़ लिए. ये वही मैसेज थे जो हाडू ने दूसरी लड़कियों को भेजे थे. इस बात से एंजेला इतना नाराज हो गई कि उसने बदला लेने की ठान ली.

एंजेला ने मैट का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया और उसके सारे अश्‍लील मैसेज उसी की वॉल पर पब्लिश कर दिए ताकि दूसरे लोग उन्‍हें पढ़ सकें. यही नहीं उसने मैट की प्रोफाइल पिक्‍चर बदलकर वहां पर एक चूहे की तस्‍वीर लगा दी और उसके आगे लिख दिया 'लवरैट'.

इसका नतीजा यह हुआ कि इंटरनेट पर मैट का फेसबुक पेज वायरल हो गया. हजारों लोगों ने मैट की आलोचना और उसकी गर्लफ्रेंड की सराहना की. लोगों का कहना था कि एक गर्लफ्रेंड के होते हुए भी वो दूसरी लड़कियों को इस तरह के मैसेज भेज रहा था. हालांकि कई लोगों ने एंजेला की भी आलोचना की.

Advertisement

एंजेला के मुताबिक, 'यह लड़कियों की ताकत की बात है और हम लड़कियों को एक साथ डटे रहना चाहिए. जिस तरह से कुछ पुरुष लड़कियों से पेश आते हैं, वह बहुत ही खराब है. जो कुछ भी मैंने किया उसका मुझे जरा भी अफसोस नहीं है. मैंने तो उसका पासवर्ड भी बदल दिया है, ताकि वह अपना प्रोफाइल डिलीट ना कर पाए.'

उसने कहा, 'मैं दूसरी लड़कियों को दिखाना चाहती थी कि वे भी ताकतवर हैं और उन्‍हें पुरुषों के इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्‍त करने की कोई जरूरत नहीं है. जब मैंने उसके मैसेज पढ़े तो मैं काफी हैरान हो गई थी. मैंने फोन पर मैट से बात भी की और वो बेकार के बहाने बनाने लगा. मैं कुछ दिनों तक सहन करती रही, लेकिन फिर मैंने बदला लेने का मन बना लिया. कुछ मैसेज तो इतने अश्‍लील थे कि मुझे पता था कि जब दूसरे लोग उन्‍हें पढ़ेंगे तो उसे जरूर शर्मिंदगी होगी.'

उसके मुताबिक, 'जो कुछ भी उसने किया वह सही नहीं है. उसने मुझसे कहा था कि वह मुझसे प्‍यार करता है. मेरी आठ महीने की एक बच्‍ची है और वो उसके काफी करीब है.'

बहरहाल, मैट ने एंजेला से पेज डिलीट करने की गुहार लगाई है, लेकिन उसने यह कहते हुए साफ मना कर दिया है कि 'ऐसा कभी नहीं होगा.'

Advertisement
Advertisement