श्रीलंका के जलक्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ने को लेकर वहां की नौसेना ने कम से कम 37 भारतीय मछुआरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ही श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने कहा था कि देश की जल सीमा का उल्लंघन करने वाली नौकाओं को उन्होंने जब्त करने के निर्देश जारी दिए हैं.
श्रीलंका की नौसेना के प्रवक्ता कमांडर इंदिका सिल्वा ने बताया कि आज शाम प्वाइंट प्रेडो में देश के उत्तरी तट पर 37 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच नौकाएं जब्त कर ली गई.
सिल्वा ने बताया कि मछुआरों को आगे की पूछताछ के लिए कांकेसनतुरई बंदरगाह ले जाया गया. गौरतलब है कि भारतीयों को मछली पकड़ने का अधिकार देने के विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए सिरीसेना ने कहा था कि उन्होंने देश के जल क्षेत्र का उल्लंघन करने वाली नौकाओं को जब्त करने का निर्देश दिया है.
सिरीसेना ने बीती रात मत्स्य उद्योग और राजनीतिक प्रतिनिधियों की एक सभा में कहा, 'हमने भारतीयों को अपने जल क्षेत्र में मछली पकड़ने की
इजाजत नहीं दी है. मैंने नौसेना को उन नौकाओं को जब्त करने का निर्देश दिया है जो हमारी जल सीमा का उल्लंघन करती हों.'
इनपुट भाषा