श्रीलंका ने लिट्टे और 15 दूसरे तमिल प्रवासी समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रूवान वानिगासूर्या ने आज बताया कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1373 के अनुसार लिट्टे सहित कुल 16 संगठनों को प्रतिबंधित किया गया है.
उन्होंने कहा कि नई सरकार की घोषणा के तहत इन संगठनों को 'आतंकी' माना गया है. वानिगासूर्या ने कहा कि अब इन संगठनों के साथ किसी तरह का संपर्क रखना गैरकानूनी होगा.