scorecardresearch
 
Advertisement

Sri lanka Crisis: विक्रमसिंघे नहीं रहेंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति! सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने किया इनकार

आशुतोष मिश्रा | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2022, 11:28 PM IST

Sri lanka crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बिना इस्तीफा दिये देश छोड़कर भाग गये हैं. गोटाबाया बुधवार की रात सिंगापुर रवाना हो गए. इससे जनता फिर भड़क उठी है. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की.

श्रीलंका में आर्थिक-राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है श्रीलंका में आर्थिक-राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है

हाइलाइट्स

  • मालदीव से सिंगापुर जाएंगे गोटाबाया राजपक्षे
  • रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष
  • नए PM की नियुक्ति के लिए PMO ने स्पीकर को सूचित किया

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक-राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. इस बीच गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहले मालदीव और फिर सिंगापुर चले गए. उन्होंने अबतक इस्तीफा नहीं दिया है, जिससे नाराज जनता ने आज संसद भवन और पीएम कार्यालय को घेर लिया है. फिलहाल श्रीलंका में गुरुवार की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

बुधवार शाम को स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है. विपक्षी दलों की मांग है कि रानिल विक्रमसिंघे को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर किसी भी तरह का बलप्रयोग भी नहीं किए जाने की हिदायत दी. 

10:21 PM (2 वर्ष पहले)

देश में गुरुवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए गुरुवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देशव्यापारी कर्फ्यू का आदेश दिया है. 
 

9:29 PM (2 वर्ष पहले)

गोटाबाया ने जारी किया राजपत्र, विक्रमसिंघे बने कार्यवाहक राष्ट्रपति 

Posted by :- Rishi Kant

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है. इस राजपत्र में लिखा हुआ है कि 13 जुलाई 2022 से राष्ट्रपति के कार्यालय की शक्तियों, कर्तव्यों का पालन करने और निर्वहन करने के लिए प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे को नियुक्त किया जाता है. हालांकि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के आधिकारिक पत्र का अभी तक कोई संकेत नहीं है.
फाइल फोटो

8:55 PM (2 वर्ष पहले)

विक्रमसिंघे ने नए पीएम की नियुक्ति के लिए स्पीकर से कहा

Posted by :- Rishi Kant

कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को एक ऐसा प्रधानमंत्री नामित करने के लिए कहा है जो सरकार और विपक्ष दोनों को स्वीकार्य हो. हालांकि पार्टी नेताओं ने आज की आपात पार्टी नेताओं की बैठक के बाद राष्ट्रपति के इस्तीफे से पहले रानिल के इस्तीफे की मांग करने का फैसला किया था. 
 

8:51 PM (2 वर्ष पहले)

गोटाबाया ने अबतक राष्ट्रपति पद से नहीं दिया इस्तीफा

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के बवाल के बाद भी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर भी कोई प्रति नहीं मिली है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे आज रात माले से सिंगापुर जाएंगे.

Advertisement
8:43 PM (2 वर्ष पहले)

JVP ने फेसबुक पेज से की जनता से अपील

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में विपक्षी पार्टियां रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति स्वीकार करने से इनकार कर चुकी हैं. इस बीच जनता विमुक्ति पेरामुना (JVP) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का पीछा करने के लिए जनता से कोलंबो आने की अपील की है.
 

8:40 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के PMO के अंदर से आईं तस्वीरें

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में एक और सियासी लड़ाई चल रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा किए हुए हैं. इसी बीच पीएमओ के अंदर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी अंदर आराम से बैठे हुए हैं, तो कुछ लोग इधर से उधर घूम रहे हैं. 


 

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारी की इलाज के दौरान मौत

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर आंसू गैस के गोले दागे जाने से घायल हुए प्रदर्शनकारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की सांस लेने में तकलीफ के बाद उसकी मौत हो गई. श्रीलंका के डेली मिरर के मुताबिक, उसका कोलंबो के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था. 


 

8:01 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति मानने से किया इनकार

Posted by :- Rishi Kant

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया. विपक्षी दलों ने स्पीकर से कहा कि वह रानिल विक्रमसिंघे को पद से बर्खास्त करें. कई सांसदों ने कहा कि 19 तारीख का इंतजार करने की बजाय कल ही सत्र बुलाया जाए और राष्ट्रपति के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसी भी हाल में सरकारी संस्थाओं को प्रदर्शनकारियों से बचाएं. इसके जवाब में विपक्षी दलों ने बैठक में कहा कि वह सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करने की अनुमति ना दें. प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों द्वारा शक्ति के आदेशों के खिलाफ विपक्ष ने आवाज उठाई.
 

7:16 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति से पहले विक्रमसिंघे दें इस्तीफा, पार्टी नेताओं की मांग

Posted by :- Rishi Kant

स्पीकर द्वारा बुलाई गई बैठक में सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे से पहले रानिल विक्रमसिंघे को इस्तीफा देना चाहिए. टीएनए सांसद एमए सुमंथिरन ने बताया कि पार्टी नेताओं की मीटिंग में सभी नेता इसी निर्णय पर पहुंचे हैं. 

Advertisement
6:36 PM (2 वर्ष पहले)

MP सरथ फोंसेका ने सेना से की अपील

Posted by :- Rishi Kant

पूर्व सेना कमांडर और फील्ड मार्शल सरथ फोंसेका ने तीनों सेनाओं से अपील की है कि वे प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्वारा जारी निर्देशों को लागू करने से परहेज करें, जो खुद को श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में बता रहे हैं. सांसद फोंसेका ने तीनों सेनाओं से निर्दोष और निहत्थे नागरिकों के खिलाफ अपने हथियारों का इस्तेमाल करने से परहेज करने और इसकी बजाय भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ इस्तेमाल करने की अपील की.
 

5:42 PM (2 वर्ष पहले)

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों से की अपील

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों से देश में शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वो देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों का समर्थन करें. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने ये अपील वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

 

5:38 PM (2 वर्ष पहले)

विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने पर साजिथ ने कसा तंज

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका में विपक्ष के नेता और SJB गठबंधन के प्रमुख साजिथ प्रेमदासा ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "एक सीट वाले सांसद को पीएम नियुक्त किया जाता है. अब वही व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया. यह लोकतंत्र की राजपक्षे शैली है. क्या तमाशा है. क्या त्रासदी है." 

 

5:03 PM (2 वर्ष पहले)

रविवार तक हो जाए नए राष्ट्रपति की घोषणा: कोलंबो MP

Posted by :- Rishi Kant

कोलंबो के सांसद हर्ष डी सिल्वा चाहते हैं कि स्पीकर की घोषणा 15 जुलाई तक हो जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया है तो स्पीकर को नए राष्ट्रपति की घोषणा के लिए 15 जुलाई तक इंतजार करने की जरूर नहीं है. वह तुरंत नामांकन के लिए नए उम्मीदवारों को बुला सकते हैं और हम रविवार तक नए राष्ट्रपति का चुनाव कर सकते हैं. 

4:34 PM (2 वर्ष पहले)

स्पीकर ने बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सेना और पुलिस अधिकारियों से कहा है कि कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए जो जरूरी है, वह कदम उठाएं. वहीं हालात को देखते हुए संसद के स्पीकर स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने आज शाम को सभी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है.
 

Advertisement
4:26 PM (2 वर्ष पहले)

मालदीव से सिंगापुर जाएंगे गोटाबाया राजपक्षे

Posted by :- Rishi Kant

ऐसी खबरें सामने आई हैं कि गोटाबाया राजपक्षे जो मंगलवार को मालदीव में उतरे थे, अब आज शाम सिंगापुर के लिए उड़ान भरेंगे. मालदीव के समाचार आउटलेट्स ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ 437 से रवाना होंगे, जो बुधवार शाम को रवाना होने वाली है. यह भी बताया गया है कि वर्तमान में गोटाबाया राजपक्षे मालदीव के वाल्डोर्फ एस्टोरिया इथाफुशी के एक रिसॉर्ट में रह रहे हैं.
फाइल फोटो

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति राजपक्षे अपने वादे के मुताबिक आज इस्तीफा देंगे: स्पीकर

Posted by :- Rishi Kant

श्रीलंका की संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें टेलीफोन पर बताया है कि वह वादे के अनुसार आज इस्तीफा दे देंगे. गोटाबाया राजपक्षे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा देने से पहले मालदीव भाग गए. वहीं श्रीलंका की मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति गोटाबाया ने सिंगापुर में शरण मांगी है.
 

3:38 PM (2 वर्ष पहले)

कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए बनी कमेटी

Posted by :- Rishi Kant

कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने स्पेशल बयान में कहा है कि कानून-व्यवस्था बहाल करने और स्थिति को सामान्य करने के लिए तीनों सेनाओं के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, आईजीपी और कमांडरों की एक समिति नियुक्त की गई है.

3:07 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका में PM दफ्तर पर भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका में PM आवास के बाद PM दफ्तर पर भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. PM दफ्तर की बालकनी में चढ़कर प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका का झंडा फहराया. उन्होंने आज संसद भवन पर भी हमला बोला था.

2:21 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूज चैनल में एंकर बनकर बैठ गया प्रदर्शनकारी

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका में हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इससे लगाइये कि सरकारी न्यूज चैनल तक में प्रदर्शकारी घुस गये. इतना ही नहीं एक प्रदर्शनकारी वहां न्यूज एंकर बनकर बैठ गया और बोलने लगा. फिलहाल इस सरकारी न्यूज चैनल का प्रसारण रोक दिया गया है.

पढ़ें - श्रीलंका में तांडव... सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, करने लगे देश को संबोधित

Advertisement
1:23 PM (2 वर्ष पहले)

PM विक्रमसिंघे बनाये गए कार्यकारी राष्ट्रपति

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका में आज फिर से प्रदर्शन उग्र होने के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्पीकर अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाने का ऐलान किया है.

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम हाउस में घुसे प्रदर्शनकारी

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गये हैं. ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे का भी इस्तीफा मांग रहे हैं. रानिल विक्रमसिंघे का निजी आवास प्रदर्शनकारियों ने पहले ही फूंक दिया था.

11:44 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका में लगा आपातकाल

Posted by :- Vishnu Rawal

गोटाबाया राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका की जनता भड़की हुई है. प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है. उनपर लाठी चार्ज किया जा रहा है. इस बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी है. आदेश दिया गया है कि दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए.

11:34 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम हाउस पहुंचे प्रदर्शनकारी

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे के आवास पर पहुंच गये हैं. वहां भारी सुरक्षा बल भी तैनात है. इस बीच सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं, साथ ही श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

11:20 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति पद के लिए स्पीकर का नाम? जनता में गुस्सा

Posted by :- Vishnu Rawal

उग्र भीड़ इस बात से नाराज हैं कि गोटबाया बिना इस्तीफा दिये देश छोड़कर कैसे चले गए. इसके अलावा ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे को कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर नहीं देखना चाहते. दरअसल, श्रीलंका में कानून के हिसाब से राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद पीएम को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया जाता है. लेकिन जनता इस वक्त ऐसा नहीं चाहती.

खबरें यह भी हैं कि स्पीकर अभयवर्धने को ही राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसपर भी जनता की नाराजगी है. 

श्रीलंका में अब सर्वदलीय सरकार बननी है. इस बीच विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि अगर स्पीकर को राष्ट्रपति बनाया  जाता है तो नेता विपक्ष सजिद प्रेमदासा को पीएम बनाया जाए.

Advertisement
10:39 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही श्रीलंका में हंगामा, संसद की तरफ दौड़ रहे प्रदर्शनकारी

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा हो गया है. भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं. प्रदर्शन एरिया को छोड़कर तमाम प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल छोड़कर हजारों प्रदर्शनकारी संसद की ओर जा रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम हाउस की तरफ भी बढ़ रहे हैं.

10:24 AM (2 वर्ष पहले)

Gotabaya Rajapaksa ने नहीं दिया है इस्तीफा

Posted by :- Vishnu Rawal

गोटबाया अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंचने के बाद ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे. वह मालदीव से साउथ एशिया के किसी देश में जाएंगे. वहां से अपनी आखिरी मंजिल की तरफ निकलेंगे, जिसके बारे में अबतक कुछ साफ नहीं है.

यह भी पढ़ें - Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया आधी रात को मालदीव भागे, 'आखिरी मंजिल' पर पहुंचकर ही देंगे इस्तीफा

8:43 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका में अब क्या होगा?

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका के कानून के मुताबिक, अगर कोई राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले कुर्सी छोड़ता है तो संसद के किसी सदस्य को उस पद पर बैठाया जाता है. यह काम राष्ट्रपति के इस्तीफे के एक महीने के अंदर करना होता है.

यह भी पढ़ें - श्रीलंका: सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नहीं, लोकतांत्रिक मूल्य भी गिरे हैं

राष्ट्रपति के रिजाइन देने के बाद तीन दिनों के अंदर संसद सत्र बुलाना होता है. फिर एक दिन तय होता है जब राष्ट्रपति पद के नॉमिनेशन होगा. अगर एक से ज्यादा लोग राष्ट्रपति बनने के इच्छुक हैं तो सीक्रेट बैलेट से वोटिंग कराई जाती है.

नए राष्ट्रपति चुने जाने तक एक्टिंग प्रेसिडेंट कामकाज देखते हैं. एक्टिंग प्रेसिडेंट हमेशा प्रधानमंत्री को बनाया जाता है. अब राजपक्षे के जाने के बाद रानिल विक्रमासिंघे एक्टिंग प्रेसिडेंट होंगे.

8:24 AM (2 वर्ष पहले)

दुबई जा सकते हैं Gotbhaya Rajapaksa

Posted by :- Vishnu Rawal

गोटाबाया राजपक्षे अब मालदीव से दुबई जा सकते हैं. फिलहाल राजपक्षे परिवार के साथ मालदीव के रिसॉर्ट में रुके हुए हैं. कुछ दिनों बाद वह दुबई जा सकते हैं.

8:21 AM (2 वर्ष पहले)

अबतक स्पीकर को नहीं मिला है Gotabaya Rajapaksa का इस्तीफा

Posted by :- Vishnu Rawal

पहले खबरें आई थीं कि गोटाबाया राजपक्षे ने मंगलवार को इस्तीफे पर साइन कर दिये थे और उसपर 13 जुलाई की डेट थी. इसकी घोषणा स्पीकर आज करने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि स्पीकर को अबतक गोटाबाया का इस्तीफा मिला नहीं है.

Advertisement
8:16 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका छोड़कर मालदीव भागे Gotabaya Rajapaksa

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका में जनता के विरोध का बड़ा असर हुआ है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गये हैं. राजपक्षे के मालदीव जाने की खबर है. अब 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति की नियुक्ति की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement