Sri Lanka Crisis Live Updates: श्रीलंका में जारी संकट के बीच स्थिति बिगड़ती जा रही है. गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर सिंगापुर भाग चुके हैं. उनके बाद रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति का कार्यभार संभाले हुए हैं, लेकिन जनता उनसे भी नाराज है. ऐसे में अब श्रीलंका का भविष्य क्या होगा इसपर सबकी नजर है.
गोटाबाया राजपक्षे ने कल सिंगापुर पहुंचकर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद जनता ने सड़कों पर जश्न मनाया. अब उनकी मांग है कि पीएम रानिल विक्रमसिंघे भी कुर्सी खाली करें.
कोलंबो सांसद और विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने ट्वीट किया, ''मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मतदाता सांसदों की संख्या 225 है. इनमें जीआर गठबंधन की संख्या सबसे ज्यादा फिर यह मुकाबला कठिन है. मुझे विश्वास है कि सत्य की जीत होगी.''
संकटग्रस्त श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की देश के लिए उनकी सेवाओं के लिए सराहना की. कहा कि उन्होंने 30 साल के भयानक आतंकवाद को खत्म कर देश में शांति बनाने में अहम भूमिका निभायी.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन खाली कर दिया है. आज स्पेशल टास्क फोर्स, कोलंबो जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. टीमें तोड़फोड़ के निशान सबूत और उंगलियों के निशान ले रही हैं. वे पूरे भवन से सबूत जुटा रही हैं.
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गोटाबाया राजपक्षे ने देश छोड़कर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है.
श्रीलंका में हालात राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद थोड़े सुधर रहे हैं. अब प्रदर्शकारी राष्ट्रपति सचिवालय छोड़ने को तैयार है. इसके बाद अधिकारी वहां लौटकर काम कर सकेंगे.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. स्पीकर ने इसकी पुष्टि कर दी है. स्पीकर ने बताया कि उनके दफ्तर को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का सिंगापुर में श्रीलंका हाईकमीशन के द्वारा इस्तीफा मिला है.
गोटाबाया राजपक्षे ने कल सिंगापुर पहुंचकर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. अब आज स्पीकर महिंदा अभयवर्धने इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं.