scorecardresearch
 

श्रीलंका: भीड़ से डरकर सांसद ने किया सुसाइड, फिर क्यों सुलग उठा पड़ोसी देश?

Sri Lanka Crisis: 'सोने की लंका' इस वक्त जल रही है. आर्थिक मंदी से त्रस्त प्रदर्शनकारी अब उग्र हो चुके हैं. इस आग में पीएम राजपक्षे समेत कुछ सांसदों के घर की आहुति दे दी गई है.

Advertisement
X
श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन फिर तेज हुए
श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन फिर तेज हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजादी के बाद सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका
  • श्रीलंका में कई हफ्तों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है, अब प्रदर्शनकारी भड़के

Sri Lanka Crisis: आर्थिक मंदी से जूझ रहा श्रीलंका अब गुस्से की आग में जल रहा है. इसमें सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद को जान गंवानी पड़ी है, वहीं महिंदा राजपक्षे का घर भी फूंक डाला गया. श्रीलंका में सोमवार को काफी रक्तपात हुआ, जिसमें सांसद समेत कुछ लोगों की जान गई वहीं 150 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. वहीं राजपक्षे ने अब पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने देशभर में फिर से कर्फ्यू लगा दिया है वहीं राजधानी कोलंबो में तो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सेना को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें - श्रीलंका में भयानक हिंसा, महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर को भीड़ ने फूंक डाला

दरअसल, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर के बाहर प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच उनके भाई और पीएम राजपक्षे के कट्टर समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद हिंसा भड़क गई.

सांसद ने खुद को मारी गोली

सोमवार को सत्ताधारी पार्टी (Sri Lanka Podujana Peramuna) के सांसद Amarakeerthi Athukorala की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, उनकी गाड़ी को निट्टंबुवा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घेर लिया था. लोगों का कहना है कि इस दौरान सांसद की SUV गाड़ी से फायरिंग हुई. इसपर भीड़ भड़क गई.

Advertisement

फिर सांसद वहां से भागे और एक बिल्डिंग में छिप गए, जिसे हजारों लोगों ने घेर लिया था. कहा जा रहा है कि उसके बाद भीड़ से डरकर सांसद ने खुद को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मार ली. बिल्डिंग से उनके निजी सुरक्षाकर्मी की लाश भी मिली. इस पूरे घटनाक्रम में 27 साल के एक और शख्स की मौत हुई है. माना जा रहा है कि सांसद की कार से चली गोली उसको लगी थी.

राजपक्षे, सांसदों के घर निशाने पर

हिंसा की आग जैसे-जैसे भड़की तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. फिर उन्होंने महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर को फूंका डाला. यह हम्बनटोटा (Hambantota) शहर में मौजूद था. इसके साथ-साथ कुछ सांसदों के घरों को भी भीड़ ने राख कर दिया.

राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कल ही करीब 3000 हजार समर्थकों के सामने कहा कि राष्ट्रहित में वह पीएम पद छोड़ रहे हैं. यानी अब सरकार भंग हो गई है. हिंसा के बीच विपक्षी दलों का कहना है कि वह ऐसे किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसमें राजपक्षे परिवार का कोई भी सदस्य हो.

फिलहाल श्रीलंका में हालात सुधरे नहीं हैं. देश में अब आपातकाल लगा हुआ है, जिसमें सेना को गिरफ्तार करने और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने की शक्ति है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement