scorecardresearch
 

Sri Lanka crisis: हिंसा की आग में झुलस रहा श्रीलंका... राष्ट्रपति भागे, PM विक्रमसिंघे का घर फूंका

श्रीलंका में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. लंबे समय से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी शनिवार को उग्र हो गए और उन्होंने उनके आवास को घेर लिया. वहीं उन्होंने पीएम के आवास को भी नुकसान पहुंचाया. 11 मई को भी उग्र भीड़ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर कर जमकर हंगामा किया था. तक उन्हें भी अपने पूरी परिवार के साथ भागना पड़ा था.

Advertisement
X
पीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया
पीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा
  • राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भागे

Sri Lanka crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां शनिवार को एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. उन्होंने सुबह राष्ट्रपति भवन का घेराव करने के बाद उस पर कब्जा कर लिया. हालांकि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मौजूदा हालात देखकर एक दिन पहले भी आवास छोड़कर भाग गए.

Advertisement

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने देर शाम पीएम रानिल विक्रमसिंघे के घर को भी निशाना बना दिया. जब प्रदर्शनकारी पीएम आवास के बाहर जमा होने लगे तो सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने के लिए बलप्रयोग किया. उन पर आंसू गैस के गोले दागे और वॉटर कैनन चलाया. इसके बाद प्रदर्शनकारी भड़क गए और उन्होंने पीएम आवास के घर में आग लगा दी.

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर किया कब्जा

राष्ट्रपति और पीएम इस्तीफा देने को तैयार

राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने सभी दल के नेताओं की बैठक बुलाई. इस बैठक में नेताओं ने सर्वसम्मति से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और पीएम रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की शर्त रखी.

हालांकि पीएम ने कुछ शर्तों के साथ इस्तीफा देने की बात कही है.  पीएम ने कहा,"मैंने राष्ट्रपति के सामने एक सर्वदलीय सरकार बनाने का विचार रखा है. उन्होंने कहा कि देश में ईंधन और भोजन की कमी जैसी समस्याएं हैं, इसके चलते विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख देश का दौरा करेंगे. अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बैठक होनी है, इसलिए इस सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद एक अलग सरकार का गठन किया जाना चाहिए. बिना सरकार के प्रशासन के देश का नेतृत्व करना गलत होगा.

Advertisement

वहीं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए है. श्रीलंका के न्यूजवायर ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राजपक्षे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. वहीं कैबिनेट मंत्री बंडुला गुणवर्धने, मंत्री हरिन फर्नांडो और मानुषा नानायकारा के अलावा राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग के प्रमुख सुदेवा हेत्तियाराची ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है.

सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को पीटा, हालात बिगड़े

स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि रानिल विक्रमसिंघे के निजी घर के बाहर कवरेज कर रहे एक टीवी चैनल के कैमरामैन वरुना संपत और संवाददाता सरसी पेइरिस और यूडी सिंधुजन पर पीएम के सुरक्षा अधिकारियों ने हमला कर दिया. वहीं इस हमले के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए हैं. उन्होंने पीएम आवास की ओर मार्च कर दिया है.

वहीं विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,"मैं पीएम सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों पर हमले की निंदा करता हूं. प्रधानमंत्रीजी, मुझे आप पर शर्म आती है.

जल्द बनेगी अंतरिम सर्वदलीय सरकार

स्पीकर के घर जूम पर हुई बैठक के बाद सांसद हर्षा डी सिल्वा ने ट्वीट कर बताया कि मीटिंग में राष्ट्रपति और पीएम के पद छोड़ने की मांग की गई थी. इसके अलावा कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त करने पर सहमति बनी. बैठक में कहा गया कि कार्यवाहक राष्ट्रपति अधिकतम 30 दिन के लिए नियुक्ति होगा. अगले कुछ दिनों में अंतरिम सर्वदलीय सरकार की नियुक्त की जाए और जल्द चुनाव कराए जाएं.

Advertisement

न्यूज फर्स्ट के अनुसार, समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के सांसद डॉ. हर्षा डी सिल्वा ने कहा कि पार्टी के नेताओं में सहमति बनी कि स्पीकर को कुछ हफ्ते के लिए राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करना चाहिए. वहीं न्याय मंत्री विजेदासा राजपक्षे ने बतयाा कि प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे प्रस्तावों से असहमत हैं.

स्पीकर के घर पर बैठक में सर्वदलीय सरकार बनाने पर सहमति बनी

वहीं पीएम ने अपना एक ऑडियो जारी कर कहा,"मैंने राष्ट्रपति के सामने एक सर्वदलीय सरकार बनाने का विचार रखा है. उन्होंने कहा कि देश में ईंधन और भोजन की कमी जैसी समस्याएं हैं, इसके चलते विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख देश का दौरा करेंगे. अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बैठक होनी है, इसलिए इस सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद एक अलग सरकार का गठन किया जाना चाहिए. बिना सरकार के प्रशासन के देश का नेतृत्व करना गलत होगा.

स्वीमिंग पूल, किचन, बेडरूम में मचाया उधम

एक ओर जहां राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारी गुस्से में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो भवन के अंदर पहुंच प्रदर्शनकारी मौज मस्ती करते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी स्वीमिंग पूल में नहाते दिखाई दिए. वहीं कुछ बेडरूम आराम फरमाते तो किचन पार्टी करते दिखे. सभी राष्ट्रपति भवन में नाचते-गाते, शोरगुल मचाते नजर आए.

स्वीमिंग पूल में जमकर नहाए प्रदर्शनकारी

पुलिस ने चलाई गोलियां, आंसू गैस के गोले दागे

Advertisement

उग्र प्रदर्शनकारी जब राष्ट्रपति भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोलियां चलाईं. प्रदर्शनकारियों के साथ हुई इस हिंसक झड़प में दो पुलिस अधिकारियों सहित कम से कम 30 लोग घायल हो गए.

राष्ट्रपति के देश छोड़ने की हो रही चर्चाएं

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन पर कब्जे से एक दिन पहले ही राष्ट्रपति गोटयाबा राजपक्षे परिवार समेत भाग निकले. हालांकि वह कहां है, इसकी अभी पुष्टि जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके देश से भागने के कयास लगाए जा रहे हैं.

राष्ट्रपति परिवार के साथ अपना आवास छोड़कर भाग गए

एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ पानी के जहाज पर सवार होकर भाग निकले.
वहीं एक और वीडियो में कहा गया कि एक वीआईपी काफिला कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और श्रीलंका एयरलाइंस के विमान में सवार होकर कहीं रवाना हो गया. आशंका जताते हुए कहा जा रहा है कि वह वीआईपी राष्ट्रपति हो सकते हैं.

15 जुलाई तक सभी स्कूल, 4 यूनिवर्सिटी बंद

श्रीलंका का आर्थिक और राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. हालात बेकाबू होते देख सरकार ने एहतियात बरतते हुए 15 जुलाई तक सभी स्कूलों के साथ-साथ चार स्टेट यूनिवर्सिटी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

सांसद रजिता को प्रदर्शनकारियों ने पीटा

श्रीलंका में उग्र प्रदर्शन के बीच एक सांसद की पिटाई का वीडियो सामने आया. विडियो में दिखायी दे रह है कि एसजेबी सांसद रजिता सेनारत्ने प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए हैं. वे उन्हें पीट रहे हैं और सांसद उनसे बचते हुए भागने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement