scorecardresearch
 

मोदी की यात्रा से पहले हुए श्रीलंका-भारत समझौतों पर हस्ताक्षर: राजपक्षे

श्रीलंकाई विपक्षी दलों ने यह कहते हुए समझौते का विरोध किया कि सरकार भारत को राष्ट्रीय संसाधन बेच रही है.

Advertisement
X
महिंदा राजपक्षे
महिंदा राजपक्षे

Advertisement

पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने गुरुवार को दावा किया कि ऐसा संभव है कि भारत और श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका पहुंचने से पहले ही आर्थिक सहयोग से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर कर लिया हो. दोनों देश श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमली में एक सामरिक तेल प्रतिष्ठान के संयुक्त संचालन के लिए भारत को तेल के टैंक लीज पर देने के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले थे, लेकिन श्रीलंकाई विपक्षी दलों ने यह कहते हुए समझौते का विरोध किया कि सरकार भारत को राष्ट्रीय संसाधन बेच रही है.

राजपक्षे ने मोदी के कोलंबो पहुंचने से घंटों पहले मध्य श्रीलंका के शहर कैंडी में कहा, 'मेरे पास सूचना है कि समझौतों पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है. इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री का आना ना आना महत्व नहीं रखता. राजपक्षे ने कहा कि उन्हें मोदी की यात्रा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'दिक्कत केवल तब होगी. अगर वे समझौतों पर हस्ताक्षर करते हैं. मेरी समझ कहती है कि इन पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है.'

प्रस्तावित समझौते के तहत त्रिंकोमली में 99 में से कम से कम 73 स्टोरेज टैंकों का प्रबंधन भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली हिस्सेदारी की नई व्यवस्था के तहत होगा. 2002 में इंडियन ऑयल कंपनी को संचालन के लिए 99 में से 14 टैंक दिए गए थे.

Advertisement
Advertisement