scorecardresearch
 

श्रीलंका में फिर गुल हुई बत्ती, 7 घंटे तक अंधेरे में डूबा पूरा देश

श्रीलंका में एक बार फिर पूरा देश अंधेरे में डूब गया. सोमवार को करीब सात घंटे तक देश में अंधेरा रहा, इसकी वजह सिर्फ एक बिजली घर में आई खराबी रही.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका में सात घंटे तक रहा अंधेरा
  • बिजली घर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ ऐसा
  • 2016 में भी श्रीलंका में ऐसा हो चुका है

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके केरावलपिटिया के एक बिजलीघर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सोमवार को देशभर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई और देश अंधेरे में डूब गया. व्यवसाय और रोजमर्रा के कामों पर भी इसका असर पड़ा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बिजली मंत्री डलास अलहापेरुमा देशभर में बिजली गुल हो जाने के बाद सोमवार दोपहर को एक घंटे के भीतर केरावलपिटिया बिजलीघर पहुंचे और तकनीशियनों के साथ रहे, जो बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में लगे थे.

बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति ठप होने से कई इलाकों में जल आपूर्ति पर असर भी असर पड़ा जिससे कोलंबो में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

Advertisement

ईस्टर अटैक: श्रीलंका के पूर्व पीएम से होगी पूछताछ, ISIS से जुड़े थे हमले के तार
सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष विजिता हेरात ने मीडिया को बताया कि रात 8.30 बजे तक, बिजली की 80 प्रतिशत आपूर्ति बहाल हो गई. इससे पहले, श्रीलंका को 2016 में देशव्यापी बिजली आपूर्ति में समस्या का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका की सरकार ने इस मामले को लेकर जांच बैठा दी है और तीन दिन में जवाब मांगा गया है. दरअसल, श्रीलंका में पूरे देश की बिजली सीलोन बिजली बोर्ड के पास है जो कि सरकारी सहयोग से चलता है. 

बिजली जाने के कारण ना सिर्फ घरों की बिजली बल्कि सड़क पर जलने वाली लाइट, ट्रैफिक सिस्टम की लाइट समेत अन्य सरकारी दफ्तरों की बत्ती भी गुल ही रही, जिसके कारण ऐसा हुआ. श्रीलंका अपनी बिजली की खपत की आधी आपूर्ति थर्मल पावर के जरिए पूरी करता है. जिस बिजली घर में खराबी आई, वो देश की करीब 12 फीसदी बिजली को सप्लाई देता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement