scorecardresearch
 

श्रीलंका ने 50 राजनयिकों को वापस बुलाया

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने अपने करीब 50 राजनयिकों को दुनिया के विभिन्न देशों से वापस बुला लिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वापस बुलाए गए राजनयिकों में न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में श्रीलंका के राजदूत और पाकिस्तान व जापान में श्रीलंका के राजदूत और ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका के उच्चायुक्त शामिल हैं.

Advertisement
X

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने अपने करीब 50 राजनयिकों को दुनिया के विभिन्न देशों से वापस बुला लिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वापस बुलाए गए राजनयिकों में न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में श्रीलंका के राजदूत और पाकिस्तान व जापान में श्रीलंका के राजदूत और ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका के उच्चायुक्त शामिल हैं.

श्रीलंका के विदेश मंत्री मंगला समरवीरा ने सोमवार को यह कहते हुए राजनयिकों को वापस बुलाया कि उनमें से कुछ की नियुक्तियां राजनीतिक कारणों से की गई थीं, जबकि कुछ गैर पेशेवर राजनयिक थे.

अधिकारी ने कहा कि राजनयिकों का वापस बुलाया जाना नवीनीकरण प्रक्रिया का हिस्सा है. विभिन्न देशों से जिन राजनयिकों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कुछ पूर्व सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार हैं.

श्रीलंका में नई सरकार बनने के बाद विदेश मंत्रालय अब तक कुल मिलाकर 27 मिशनों के प्रमुखों को वापस बुला चुका है.

-इनपुट IANS
 
 

Advertisement
Advertisement