scorecardresearch
 

श्रीलंकाः तमिलों की याद में बना स्मारक ध्वस्त, तमिल नेताओं ने की निंदा

स्मारक ध्वस्त किए जाने की खबर पाकर मौके पर बड़ी तादाद में छात्र, तमिल नागरिक और तमिल नेता जुट गए. लोगों ने स्मारक तोड़े जाने की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी.

Advertisement
X
तमिल नेताओं ने की निंदा
तमिल नेताओं ने की निंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाफना विश्वविद्यालय परिसर में था स्मारक
  • श्रीलंकाई अधिकारियों ने जेसीबी से तोड़ा
  • तमिल नेताओं, छात्रों ने किया विरोध

श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में वहां के तमिल नागरिक मारे गए थे. गृह युद्ध के दौरान मल्लीवाइकल (Mullivaikal) में मारे गए इन तमिल नागरिकों की याद में श्रीलंका के तमिलों ने एक स्मारक का निर्माण कराया था. श्रीलंका के अधिकारियों ने जाफना विश्वविद्यालय में बने इस स्मारक को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात श्रीलंका के अधिकारी जाफना विश्वविद्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने जाफना विश्वविद्यालय परिसर में बने तमिल स्मारक को जेसीबी से ध्वस्त करना शुरू कर दिया. जाफना विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मल्लीवाइकल में मारे गए तमिलों की याद में बनाए गए स्मारक को ध्वस्त किए जाने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई.

देखें: आजतक LIVE TV

तमिलों ने किया विरोध
तमिलों ने किया विरोध

स्मारक ध्वस्त किए जाने की खबर पाकर मौके पर बड़ी तादाद में छात्र, तमिल नागरिक और तमिल नेता जुट गए. लोगों ने स्मारक तोड़े जाने की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी. श्रीलंकाई अधिकारियों ने लोगों के विरोध के बावजूद जाफना विश्वविद्यालय परिसर स्थित मल्लीवाइकल में मारे गए तमिल लोगों की याद में बना स्मारक ध्वस्त कर दिया.

श्रीलंकाई अधिकारियों की इस कार्रवाई की तमिल नेताओं ने निंदा की है. गौरतलब है कि गृह युद्ध के दौरान बड़ी श्रीलंका में रहने वाले तमिल बड़ी संख्या में मारे गए थे. जाफना विश्वविद्यालय परिसर में मल्लीवाइकल में भी कई तमिल गोलियों का शिकार बने थे. इनकी याद में साल 2019 में इस स्मारक का निर्माण कराया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement