श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार को कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. संसदीय चुनाव के लिए सोमवार को हो रहे मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने राजधानी कोलंबो में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे विक्रमसिंघे ने कहा कि चुनाव में उनके गठबंधन की जीत होगी और वह सरकार का गठन करेंगे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 225 सदस्यीय संसद के चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक का मतदान संतोषजनक रहा. देश भर में 22 जिलों में कराया जा रहा मतदान शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. विक्रमसिंघे ने वोट डालने के बाद कहा, "कानूनी और लोकतांत्रिक दोनों लिहाज से यह एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव है."
विक्रमसिंघे कोलंबो जिला से चुनाव लड़ रहे हैं. यदि उनके नवगठित युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) को चुनाव में बहुमत मिलता है, तो वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए यूरोपीय संघ एवं दूसरे देशों से पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.
-इनपुट IANS