scorecardresearch
 

भारत-पाक NSA वार्ता में गतिरोध

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान को अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि उफा में तय एजेंडे पर ही NSA वार्ता होगी और इस बैठक में सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

भारत हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के मसले पर पाकिस्तान के अड़े होने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत रद्द कर  सकता है. नवाज शरीफ सरकार वार्ता को लेकर भारत की कोई भी शर्त मानने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर भारत सरकार हुर्रियत नेताओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान को अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि उफा में तय एजेंडे पर ही NSA वार्ता होगी और इस बैठक में सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा होगी.

Advertisement

तीसरा पक्ष भारत को मंजूर नहीं
भारत ने पाकिस्तान के सामने यह शर्त रखी है कि वह दोनों देशों के NSA की बातचीत से पहले किसी हुर्रियत नेता से बात न करे. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से दो-टूक कहा है कि इस मीटिंग में सिर्फ आतंकवाद को लेकर ही बात होगी, न कि कश्मीर मुद्दे पर. भारत का मानना है कि किसी और पक्ष से बातचीत बाद में भी की जा सकती है.

कायम है पाकिस्तान का अड़‍ियल रुख
भारत के इस रुख पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने उच्चस्तरीय बैठक की. पाक सरकार के सूत्रों के मुताबिक, नवाज सरकार हुर्रियत पर भारत की शर्त नहीं मानेगी. पाकिस्तान के NSA सरताज अजीज हर हाल में हुर्रियत नेताओं से मिलेंगे. हालांकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि नवाज शरीफ की बैठक के बाद पाकिस्तान कश्मीर पर लचीला रुख अपना सकता है. पाकिस्तान के अजेंडे में सीजफायर का मुद्दा भी शामिल है. नवाज ने कहा है कि LoC और अंतराराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग के मुद्दे पर भी बातचीत होगी.

Advertisement

दिल्ली आने से रोके जाएंगे अलगाववादी नेता
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार को कोई भी जरूरी कदम उठाने को कहा था. अगर जरूरत पड़ी, तो अलगाववादी नेताओं को श्रीनगर छोड़ने पर नजरबंद किया जा सकता है. इन्हें दिल्ली आने से रोका जाएगा. अगर अलगाववादी नेता दिल्ली पहुंचते हैं, तो इन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.

विदेश मंत्रालय ने साफ किया भारत का रुख
इससे पहले, भारत ने कड़ा रुख दिखाते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो-टूक शब्दों में नसीहत दी कि पाक NSA सरताज अजीज का भारत में हुर्रियत के प्रतिनिधियों से मिलना सही नहीं होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

अजीज-हुर्रियत की बैठक उफा एजेंडे के खिलाफ
भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि अजीज का हुर्रियत नेताओं से मिलना उफा (रूस) में तय एजेंडे के खिलाफ है. गौरतलब है कि रूस के उफा में भी दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति बनाई थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अज‍ित डोभाल और पाकिस्तान के उनके समकक्ष सरताज अजीज के बीच सिर्फ आतंकवाद पर बात होगी. पाक उच्चायोग ने अलगाववादियों को भेजा था न्योता
पाकिस्तानी उच्चायोग ने 23 अगस्त को हुर्रियत नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है. हुर्रियत ने भी यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक पास पाक उच्चायोग का लिखित न्योता है. उनके अलावा सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक को भी सरताज अजीज से मिलने के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना
भारत-पाक वार्ता पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'सरकार अपना मजाक बना रही है. पाकिस्तान की बातचीत में दिलचस्पी नहीं है. PM मोदी बातचीत के लिए इतने आतुर क्यों हैं?'

Advertisement
Advertisement