भारत हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के मसले पर पाकिस्तान के अड़े होने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत रद्द कर सकता है. नवाज
शरीफ सरकार वार्ता को लेकर भारत की कोई भी शर्त मानने को तैयार नहीं है.
दूसरी ओर भारत सरकार हुर्रियत नेताओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान को अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि उफा में तय एजेंडे पर ही NSA वार्ता होगी और इस बैठक में सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा होगी.
तीसरा पक्ष भारत को मंजूर नहीं
भारत ने पाकिस्तान के सामने यह शर्त रखी है कि वह दोनों देशों के NSA की बातचीत से पहले किसी हुर्रियत नेता से बात न करे. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से दो-टूक कहा है कि इस मीटिंग में सिर्फ आतंकवाद को लेकर ही बात होगी, न कि कश्मीर मुद्दे पर. भारत का मानना है कि किसी और पक्ष से बातचीत बाद में भी की जा सकती है.
कायम है पाकिस्तान का अड़ियल रुख
भारत के इस रुख पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने उच्चस्तरीय बैठक की. पाक सरकार के सूत्रों के मुताबिक, नवाज सरकार हुर्रियत पर भारत की शर्त नहीं मानेगी. पाकिस्तान के NSA सरताज अजीज हर हाल में हुर्रियत नेताओं से मिलेंगे. हालांकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि नवाज शरीफ की बैठक के बाद पाकिस्तान कश्मीर पर लचीला रुख अपना सकता है. पाकिस्तान के अजेंडे में सीजफायर का मुद्दा भी शामिल है. नवाज ने कहा है कि LoC और अंतराराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग के मुद्दे पर भी बातचीत होगी.
दिल्ली आने से रोके जाएंगे अलगाववादी नेता
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार को कोई भी जरूरी कदम उठाने को कहा था. अगर जरूरत पड़ी, तो अलगाववादी नेताओं को श्रीनगर छोड़ने पर नजरबंद किया जा सकता है. इन्हें दिल्ली आने से रोका जाएगा. अगर अलगाववादी नेता दिल्ली पहुंचते हैं, तो इन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.
विदेश मंत्रालय ने साफ किया भारत का रुख
इससे पहले, भारत ने कड़ा रुख दिखाते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो-टूक शब्दों में
नसीहत दी कि पाक NSA सरताज अजीज का भारत
में हुर्रियत के प्रतिनिधियों से मिलना सही नहीं होगा. विदेश मंत्रालय के
प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
India
has advised Pakistan yesterday that it would not be appropriate for Mr.
Sartaz Aziz to meet with Hurriyat representatives in India
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 21, 2015
अजीज-हुर्रियत की बैठक उफा एजेंडे के खिलाफ Such a meeting would not be in keeping with the spirit and intent of the Ufa understanding to jointly work to combat terrorism.
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 21, 2015
पाक उच्चायोग ने अलगाववादियों को भेजा था न्योता We
have also sought confirmn of our proposed agenda for the NSA level
talks that was conveyed to the Pakistani side on 18 Aug 2015.
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 21, 2015
कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना