अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद दुनियाभर में अलग-अलग स्मारकों पर हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में कुछ अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्प्रे पेंटिंग से नुकसान पहुंचाया है. इन अज्ञात लोगों ने प्रतिमा के आसपास कुछ आपत्तिजनक चित्र (ग्रैफिटी) भी बना दिए हैं. इससे पहले अमेरिकी शहर वॉशिंगटन में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था.
डच अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एम्सटर्डम की घटना चर्चीलान में हुई जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई है. उपद्रवियों ने प्रतिमा को लाल रंग से रंग दिया और उसके नीचे नस्लीय टिप्पणी लिख दी. एक अधिकारी ने कहा कि इसे जल्द सही किया जाएगा और इससे जुड़ा डिक्लेरेशन नगरपालिका की ओर से फाइल किया जाएगा. स्थानीय अधिकारी रूजर ग्रूट वासिंक ने कहा कि हम ऐसी करतूतों के सख्त खिलाफ हैं, प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जाना नामंजूर है. अधिकारी ने कहा कि प्रतिमा को जल्द साफ किया जाएगा और इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी.
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के पीछे कौन है. यहां रखरखाव और मरम्मत का काम देखने वाले कुन्स्टवॉट के एक कर्मचारी का कहना है कि सफाई के काम में घंटों लग सकते हैं. बता दें, एक 75 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को यह घटना देखी और नगरपालिका को सूचना दी. कर्मचारी ने कहा कि “मैं यहां चालीस साल से रह रहा हूं और मैंने कभी ऐसा नहीं देखा है. मैं वर्षों से प्रतिमा की देखरेख कर रहा हूं.”