अगर आप अमेरिकी जासूसी से चिंतित हैं तो आपको गूगल और फेसबुक का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि जर्मनी के एक उच्च सुरक्षा अधिकारी ने ऐसी हिदायत दी है.
डेली मेल के मुताबिक जर्मनी के आंतरिक मंत्री हैंस-पीटर फ्राइडरिच का कहना है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले जिन यूजर्स को डर है कि एनएसए जैसी अमेरिकी खुफिया एजेंसिया उनके डेटा पर नजर रख रही हैं तो उन्हें अमेरिकी सर्वर पर मौजूद अमेरिकी वेबसाइट्स से दूर रहना चाहिए.
दरअसल, अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनएसए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने आरोप लगाया था कि एनएसए के एक गोपनीय अभियान 'प्रिज्म' के तहत बड़ी तादाद में फोन कॉल्स और इंटरनेट से जुड़ी जानकारियां इकट्ठी की गई हैं. स्नोडेन के खुलासे के बाद से ही यूरोप में भारी विरोध हो रहा है और डेटा सुरक्षा के लिए कड़े अंतरराष्ट्रीय कानूनों की मांग की जा रही है.
स्नोडेन का आरोप था कि अमरीकी खुफिया विभाग चीनी कंप्यूटर नेटवर्क की हैंकिंग भी करता था. इस खुलासे के बाद ओबामा प्रशासन के लिए भारी शर्मिंदगी की स्थिति बन गई थी. इसके बाद से ही अमरीकी खुफिया एजेंसी ने दुनिया भर के निजी यूजरों के टेलीफोन और इंटरनेट डेटा हासिल करने की कार्रवाई का बचाव करना शुरू कर दिया.