scorecardresearch
 

मां-बाप से खाई मार, कहलाई 'गद्दार', भारतीय प्रेमी से शादी के लिए चीन की लड़की ने क्या-क्या सहा?

भारत और चीन की दुश्मनी भी प्यार की कुछ कहानियों को पलने-बढ़ने से रोक नहीं पाई है. ऐसी ही एक कहानी है अभिषेक जायसवाल और जोसेफीन चूंग की. चूंग के माता-पिता अभिषेक से शादी के खिलाफ थे और उन्होंने अपनी बेटी को खूब मारा-पीटा ताकि वो अभिषेक से दूर हो जाए. लेकिन चूंग ने हार नहीं मानी.

Advertisement
X
चीन की डेमी झाउ हूआ और भारत के कुमार जी गुप्ता ने सरहदों की बंदिशें तोड़कर शादी की है (Photo- Handout Via SCMP)
चीन की डेमी झाउ हूआ और भारत के कुमार जी गुप्ता ने सरहदों की बंदिशें तोड़कर शादी की है (Photo- Handout Via SCMP)

चीन की रहने वाली जोसेफीन चूंग ने जब अपने परिवार को बताया कि वो भारत के अभिषेक जायसवाल से शादी करना चाहती हैं तो उनके माता-पिता ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. कई दिनों तक उन्हें कैद में रखा और खूब मारा-पीटा. उनके भाई उनके फोन और मैसेज चेक किया करते और उन पर कड़ी नजर रखते कि वो किससे बात कर रही हैं, किसे मैसेज कर रही हैं. 

Advertisement

चीनी के रूढ़िवादी परिवार से आनेवाले चूंग के माता-पिता को उनका किसी भारतीय से प्यार करना बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया ताकि वो अपने भारतीय प्रेमी को भूल जाएं. चूंग का अपने समुदाय से बाहर किसी से प्यार और शादी की बात करना उनके परिवार के लिए शर्म की बात थी.

लेकिन जोसेफीन चूंग और अभिषेक जायसवाल को परिवार और देश की दीवारें नहीं रोक पाईं और दोनों ने शादी कर ली.

भारत और चीन के रिश्ते हमेशा से बेहद नाजुक स्थिति में रहे हैं और हाल के सालों में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़पे भी हुई हैं.दोनों देशों के बीच की दुश्मनी का असर भले ही जोसेफीन और अभिषेक के रिश्ते पर न पड़ा हो लेकिन कई लोग उन्हें गद्दार कहते हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने दुश्मन देश में शादी कर अपने देश को धोखा दिया है.

Advertisement

'गद्दार' जिसने 'दुश्मन' देश के लड़के से की शादी

चीन की जोसेफीन अपने परिवार के साथ भारत के हैदराबाद में रहती थीं. उन्होंने साल 2000 में अपने परिवार को बताया था कि वो भारत के अभिषेक जायसवाल से प्यार करती हैं जिसके बाद उनके परिवार ने उनके साथ ज्यादती की और खूब मारा-पीटा.

साल 2008 में जोसेफीन ने भारत छोड़ दिया और वो उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गई हैं. उनके अमेरिका जाते ही अभिषेक भी अमेरिका चले गए. परिवार से दूर दोनों प्रेमियों ने साल 2013 में शादी कर ली. दोनों ने अब अमेरिकी नागरिकता भी हासिल कर ली है.

दोनों की प्रेम कहानी किताब 'Rebels, Traitors and Peacemakers' में सामने आई है. इस किताब में जोसेफीन और अभिषेक की तरह ही 14 कपल्स की कहानी हैं जो अलग-अलग देशों से आते हैं.

किताब के सह-लेखक 45 साल के शिवाजी दास कहते हैं, 'हमने किताब में उन कहानियों की शामिल किया है जिसमें दो लोग अलग-अलग देशों के होते हुए भी कैसे सभी चुनौतियों को पार कर एक-दूसरे के करीब आते हैं.'

शिवाजी दास ने कहा कि लोग इन कपल्स को गद्दार, देशद्रोही और जासूस तक कहते हैं. किताब को शिवाजी दास और उनकी पत्नी योलांडा यू ने मिलकर लिखा है. चीन की रहने वाली योलांडा से शिवाजी दास ने साल 2012 में शादी की थी. योलांडा की मां शिवाजी दास से उनकी शादी के खिलाफ थीं क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी बेटी के ससुराल वाले उन्हें नहीं अपनाएंगे.दोनों की शादी में जो मुश्किलें सामने आईं, उसी से प्रेरित होकर उन्होंने एक किताब लिखी जिसके जरिए जोसेफीन और अभिषेक की कहानी सामने आई है.

Advertisement

'घर का काम न करने से नाराज रहती थी चीनी सास'

जोसेफीन और अभिषेक की तरह ही भारत और अर्नब घोष और चीन की रेबेका यीप ने भी परिवार और सरहद की दीवारें तोड़कर शादी की है. 

दोनों हॉन्गकॉन्ग में रहते थे. अर्नब रेबेका के घर में ही रहने लगे थे लेकिन उनकी सास अक्सर उनसे नाराज रहतीं. उनका कहना था कि अर्नब घर के कामों में कभी उनकी मदद नहीं करता.

अर्नब कहते हैं, 'मैंने अपने परिवार में यही देखा था कि मां खाना बनाती है. वही मेरा कमरा साफ करती थी और मेरे कपड़े भी धोती थीं. मैंने कभी घर का काम करना सीखा ही नहीं जिससे रेबेका की मां नाराज रहती थीं. वो चाहती थी कि मैं घर के अपने काम करूं.' अर्नब कहते हैं कि वो अब घर का सारा काम करना सीख चुके हैं और अब वो बर्तन भी धोते हैं.

चीनी लड़की से शादी की इसलिए....

वहीं, चीन की डेमी झाउ हूआ और भारत के कुमार जी गुप्ता की शादी में तो पारिवारिक दिक्कतें नहीं आईं लेकिन रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं हैं. चीन में रहने वाले इस कपल की शादी दोनों परिवारों की मर्जी से हुई लेकिन कुमार के कजन भाई आज भी उनसे बात नहीं करते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने चीन की लड़की से शादी की जो कि गलत है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement