scorecardresearch
 

नीतीश कुमार का असर! नेपाल में भी शराब बेचने और पीने के नियम सख्त

बिहार में शराबबंदी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का असर अगल-बगल के राज्यों के साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी दिखने लगा है. नेपाल में शराब बेचने व पीने के नियम अब सख्त कर दिए गए है, तो झारखंड सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि शराब बेचने का ठेका अब नही दिया जाएगा, बल्कि सरकार खुद शराब बेचेगी.

Advertisement
X
नेपाल में भी शराब पर सख्ती
नेपाल में भी शराब पर सख्ती

Advertisement

बिहार में शराबबंदी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का असर अगल-बगल के राज्यों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी दिखने लगा है. नेपाल में शराब बेचने व पीने के नियम अब सख्त कर दिए गए है, तो झारखंड सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि शराब बेचने का ठेका अब नही दिया जाएगा. बल्कि सरकार खुद शराब बेचेगी.

नेपाल सरकार ने भी माना है कि देश में शराब की खुलेआम बिक्री व इसके सेवन से घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाएं व आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नेपाल के स्वास्थ्य विभाग ने देश में शराब की बिक्री और इसके पीने के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव प्रधानमंत्री के पास भेजा था, जिसे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दे दी गई.

Advertisement

नए नियम के मुताबिक सार्वजनिक समारोह, शादियों, सरकारी और निजी किसी भी तरह के आयोजनों में शराब पीने व पिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही सार्वजनिक जगह, स्कूल, कालेज, धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों के आसपास शराब नही बिकेगी. शराब की कंपनियों के प्रचार पर भी रोक लगाई गई है. अब कंपनियां अपने उत्पाद का प्रिंट और डिजिटल मीडिया में प्रचार नही कर सकतीं. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान भी किया गया है.

बिहार में शराबबंदी के बाद बहुत से लोग नेपाल में जाकर आनंद उठाते थे, अब उनकी परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि नेपाल में सुबह 5 बजे से रात 7 बजे तक शराब नही बिकेगी. जो लोग बिहार से लगे नेपाल बॉर्डर से दिन में जाकर शराब पीकर घर लौट आते थे, उन्हें अब खासी दिक्कत होगी. इसके अलावा एक व्यक्ति एक दिन में सिर्फ एक लीटर शराब खरीद सकेगा. रक्सौल बॉर्डर से लगे नेपाल के पर्सा जिला के जिलाधिकारी केशवराज घिमरे ने पहले ही बॉर्डर से पांच किलोमीटर तक शराब बेचने और सेवन करने का प्रतिबंध लगा रखा है.

Advertisement
Advertisement