एक सनसनीखेज वीडियो फुटेज सामने आई है, जिसमें विद्रोही कैमरे पर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सैनिकों का कत्ले-आम करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि विद्रोही असद के 7 सैनिकों को नग्न कर उन्हें धक्का देकर जमीन पर बैठा रहे हैं और फिर उनकी ओर बंदूक तानकर खड़े हो जाते हैं. कुछ सैनिकों की पीठ और कंधों पर चोट के गंभीर निशान भी थे.
सैनिकों का कत्ल करने से ठीक पहले रिंग-लीडर अब्दुल समद इस्सा उर्फ 'चाचा' एक कविता पढ़ता है और फिर उन पर पहली गोली दागता है.
वह कहता है, '40 सालों से ये भ्रष्टाचार के साथी बने हुए हैं. हम ऊपरवाले की कसम खाते हैं, यह हमारी प्रतिज्ञा है कि हम बदला लेकर रहेंगे.'
अप्रैल 2012 में इस भयावह वाकए का वीडियो बनाया गया था, जिसे कुछ दिन पहले एक पूर्व विद्रोही अपने साथ लेकर सीरिया से भाग गया था. इस विद्रोही का कहना है कि वह अपने साथियों की क्रूर चालों से डर गया था, इसलिए वहां से भाग गया. उसने यह फुटेज अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को सौंपा है.
इस्सा को 'चाचा' इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसके दो सहायक उसके भतीजे हैं. वह चाहता था कि कत्ल-ए-आम का वीडियो बनाया जाए ताकि वे डोनेशन देने वाले लोगों को इसे दिखाकर ज्यादा से ज्यादा फंड इकट्ठा कर सके.
फुटेज के आखिर में सैनिकों की लाशों को एक कुंए में फेंक दिया जाता है, जबकि एक बंदूकधारी विद्रोही कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराता है.
इस फुटेज से अमेरिका की मुसीबत बढ़ सकती है, जो तथाकथित रूप से नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियरों का इस्तेमाल करने वाली सीरियाई सेना के खिलाफ युद्ध के बारे में सोच रहा है.
उधर, असद सरकार के विरद्ध सैन्य कार्रवाई की मंजूरी से जुड़े प्रस्ताव पर अमेरिकी संसद में मतदान प्रक्रिया तेज करने के लिए कदम उठाए जाने के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि सीरिया में निष्क्रियता चरमपंथी समूह को मजबूत करेगी.
केरी ने कहा, 'मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आज हमने अपना मुंह मोड़ लिया तो मीडिया में हम जो मारे गए लोगों की तस्वीर देख रहे हैं, वे और भी ज्यादा दिखेंगी, क्योंकि चरमपंथी इसके प्रति आकषिर्त होंगे और असद से मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प होने की वजह से वे वित्त पोषित भी किए जाएंगे.'
केरी ने कहा कि अगर अमेरिका आज कोई कदम नहीं उठाता है, तो अमेरिकी लोगों को 'दी न्यूयॉर्क टाइम्स' में प्रसारित वीडियो के समान कई और वीडियो भी देखने को मिलेंगे.
केरी ने साथ ही कहा, 'हकीकत में मेरा मानना है कि रासायनिक हथियारों के उपयोग के विरद्ध अमेरिकी कार्रवाई से इन वीडियो में मौजूद उन लोगों को नुकसान होगा, क्योंकि वास्तव में यह उदार विपक्ष को सशक्त बनाएगा.' विदेश मंत्री ने कहा कि वहां दर्जन भर से अधिक 'बेहद बुरे' जिहादी: हैं, जो सीरिया में फैली अराजकता की ओर आकषिर्त हुए हैं.