चीन ने बर्फीले तूफान के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी देश की चार रंगों वाली चेतावनी प्रणाली में दूसरा स्थान रखती है. नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, यह तूफान अंदरूनी मंगोलिया क्षेत्र और जिलिन व हीलांगजियांग प्रातों में आने वाला है.
पूर्वोत्तर चीन के अन्य हिस्सों में हल्के से औसत दर्जे तक की बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान चीन के अधिकांश हिस्सों में तापमान चार से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे आ जाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर के हवाले से कहा है कि उत्तर और दक्षिण पश्चिम चीन में अगले तीन दिनों तक तीव्र ठंढ का प्रकोप लगातार बना रहेगा.
चीन की चार रंगों वाली चेतावनी प्रणाली में लाल रंग की चेतावनी सबसे गंभीर है, और उसके बाद नारंगी रंग का स्थाना आता है और फिर पीले और नीले रंग का.