मध्य चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इससे किसी के हताहत होने या गंभीर नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम 6 बज कर करीब 32 मिनट पर राजधानी सेन्टियागो से 108 किमी उत्तर पश्चिम में 35 किमी की गहराई पर आया.
राष्ट्रीय आपात कार्यालय ओएनईएमआई ने बताया कि दक्षिण अमेरिकी राज्य में सेन्टियागो के साथ साथ पांच और इलाकों में भूकंप आया. राजधानी में 50 लाख से अधिक लोग रहते हैं और भूकंप 30 से 40 सेकंड तक महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए.
चिली भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील देशों में से एक है और यहां अक्सर भूकंप आता है. ओएनईएमआई के प्रमुख मिगुएल ओरित्ज ने बताया कुछ जगहों पर बिजली गुल हो गई लेकिन किसी के हताहत होने या किसी इमारत अथवा अवसंरचना को नुकसान होने की खबर नहीं है हालांकि यह शुरूआती सूचना है. जल एवं समुदी सेवा के अनुसार, भूकंप से सुनामी आने का खतरा नहीं है.