scorecardresearch
 

गाजा में इजरायल का जोरदार हमला, DGP समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने गाजा में बड़ा हमला करते हुए कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में गाजा पट्टी पुलिस के डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. गाजा के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई. 

Advertisement
X
गाजा में इजरायल का बड़ा हमला, 54 फिलिस्तीनियों की मौत. (फाइल फोटो)
गाजा में इजरायल का बड़ा हमला, 54 फिलिस्तीनियों की मौत. (फाइल फोटो)

इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिया है. गुरुवार को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की तादाद 54 से बढ़कर 68 हो गई है. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इजरायली हमलों में 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं,बच्चे और दो उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इजरायल ने कहा कि हमले में हमास के आंतरिक सुरक्षा तंत्र के एक वरिष्ठ सदस्य को निशाना बनाया गया है. 

Advertisement

हमास द्वारा गाजा में चलाए जा रहे आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई.

अन्य हमले में 57 की मौत

मंत्रालय के अनुसार, अन्य इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 57 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें खान यूनिस स्थित आंतरिक मंत्रालय मुख्यालय में छह तथा उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर, शाति (समुद्र तट) शिविर और मध्य गाजा के मघाजी शिविर में भी कई लोगों मारे गए हैं.

इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि

एजेंसी के मुताबिक, इजरायली सेना ने अल-मवासी में एक खुफिया इनपुट के आधार पर किए हमले की पुष्टि की है, जिसमें शाहवान को निशाना बनाया गया. इजरायल ने शाहवान को दक्षिणी गाजा में हमास सुरक्षा बलों का प्रमुख बताया गया है. हालांकि, सेना ने सलाह की मौत का कोई जिक्र नहीं किया.

Advertisement

इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हमास के उन आतंकवादियों को निशाना बनाया जो खान यूनिस नगर पालिका भवन में कमांड और नियंत्रण केंद्र में काम कर रहे थे. इन लोगों के बारे में खुफिया जानकारी से पता चला था.

फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने एक्स पर कहा, "जैसे ही वर्ष की शुरुआत हुई, हमें अल-मवासी पर एक और हमले की रिपोर्ट मिली, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए. यह एक और चेतावनी है कि (गाजा में) कोई मानवीय क्षेत्र तो दूर सुरक्षित क्षेत्र भी नहीं है." उन्होंने युद्ध विराम की आवश्यकता पर जोर दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में गाजा शहर के जला स्ट्रीट पर कम से कम चार लोग तथा इसके ज़ितून जिले में दो लोग मारे गए.

इसके इतर इजरायली सेना ने गाजा के आतंकवादियों पर आवासीय क्षेत्रों का इस्तेमाल छिपने के लिए करने का आरोप लगाया है, जबकि हमास ने इजरायल के आरोपों को खारिज कर दिया है.

रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को एक बयान में चेतावनी दी कि यदि हमास ने जल्द ही शेष बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर गोलीबारी बंद नहीं की तो उसे गाजा में लंबे वक्त से न देखी गई भयावह मार झेलनी पड़ेगी.'

Advertisement

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने युद्ध में अब तक 45,500 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. युद्ध के बाद से गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से ज्यादातर लोग विस्थापित हो चुके हैं.

आपको बता दें कि इजरायल और हमास में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया. लगभग 100 बंधक अभी भी गाजा में हैं, कम से कम एक तिहाई को मृत माना जाता है.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement