चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार सुबह आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 179 और घायलों की 6,700 हो गई है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग ने दोपहर में सिचुआन प्रांत में भूकंप के केंद्र का हेलीकॉप्टर से दौरा कर प्रशासन को निर्देश दिए कि लोगों की जान बचाने में समय न गंवाया जाए.
ली घायलों एवं प्रभावितों से मिलने के लिए अस्पतालों व शिविरों में भी गए. साथ ही भूकंप से तबाह हुए स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों एवं प्रभावितों के प्रति संवेदना जताई और राहत एवं बचाव कार्य को लेकर निर्देश दिए.