scorecardresearch
 

चीन में छात्र ने चाकू से 8 लोगों को मार डाला...17 अन्य घायल, फेल होने से था नाराज!

यिक्सिंग शहर की पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए एएफपी को बताया कि हमला शाम को जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ. पुलिस ने कहा कि हमलावर स्कूल का ही पूर्व छात्र था, जिसे इस साल ग्रेजुएट होना था, लेकिन वह परीक्षा में फेल हो गया था.

Advertisement
X
चीन के पूर्वी शहर वूशी (Wuxi) में शनिवार शाम एक 21 वर्षीय छात्र द्वारा चाकू मारने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. (Reuters/File Photo)
चीन के पूर्वी शहर वूशी (Wuxi) में शनिवार शाम एक 21 वर्षीय छात्र द्वारा चाकू मारने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. (Reuters/File Photo)

चीन के पूर्वी शहर वूशी (Wuxi) में शनिवार शाम एक 21 वर्षीय छात्र द्वारा चाकू मारने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना उस हिट-एंड-रन घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसमें चीन के दक्षिणी शहर ज़ुहाई में एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर एक कार चढ़ जाने से पैंतीस लोग मारे गए थे और 43 अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

यिक्सिंग शहर की पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए एएफपी को बताया कि हमला शाम को जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ. पुलिस ने कहा कि हमलावर स्कूल का ही पूर्व छात्र था, जिसे इस साल ग्रेजुएट होना था, लेकिन वह परीक्षा में फेल हो गया था. पुलिस ने कहा कि घायलों के इलाज और हमले से प्रभावित लोगों की देखभाल करने के लिए आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. 

इससे पहले जुहाई में 62 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी कार भीड़ में घुसा दी थी. इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी और 43 अन्य घायल हो गए. एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी की पहचान उसके उपनाम फैन से हुई है, जो अपनी पत्नी से तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर असंतुष्ट था और मानसिक तनाव से गुजर रहा था.

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी चेन के अनुसार, स्टेडियम के चारों ओर बने ट्रैक पर लोग सुबह और शाम को टहलने आते हैं. उन्होंने 11 नवंबर की घटना को याद करते हुए बताया कि मैंने अपनी तीसरी लैप पूरी ही की थी कि अचानक एक कार तेजी से ट्रैक की ओर बढ़ी और कई लोगोंको कुचल दिया, मैं एक तरफ कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement