ऑस्ट्रिया में एक लॉ स्टूडेंट ने राजधानी वियना में स्थित एक वाणिज्यिक अदालत में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के खिलाफ प्राइवेसी के उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि फेसबुक द्वारा किए गए निजता के उल्लंघन की वजह से कानून के छात्र मैक्स स्क्रेम्स उसके प्रति उपयोगकर्ताओं के लिए 500 यूरो (41,000 रुपये) का हर्जाना चाहते हैं. मैक्स ने 1.32 अरब फेसबुक यूजर्स से उनकी इस कानूनी लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया है.
फेसबुक के खिलाफ आरोपों की लिस्ट लंबी है. स्क्रेम्स ने फेसबुक क्लास एक्शन वेबसाइट पर लिखा, 'इस क्लास एक्शन मुकदमे के लिए हमने प्राइवेसी पॉलिसी, प्रिज्म प्रोग्राम में भागीदारी, फेसबुक ग्राफ सर्च, फेसबुक पर एप्स, औरों के वेबपेज की पड़ताल करना और बिग डाटा सिस्टम जैसे कानूनों के उल्लंघन के मामलों को चुना है.'
रिपोर्टों के मुताबिक 26 वर्षीय मैक्स ने कहा है, 'हमारा उद्देश्य फेसबुक को अंतत: डाटा संरक्षण के क्षेत्र में विधिवत रूप से काम करने के लिए बाध्य करना है.'
यह कानूनी कार्यवाही, क्लास एक्शन मुकदमे के रूप में चलेगी, क्योंकि ऑस्ट्रिया का कानून किसी जन-समूह को अपने वित्तीय दावे एक ही व्यक्ति को सौंपने की इजाजत देता है.