scorecardresearch
 

सूडान पुलिस ने शीर्ष विपक्षी नेता को गिरफ्तार किया, विरोध प्रदर्शन हुए तेज

Sudan police arrested a top opposition leader Omar el-Digeir सूडान में शीर्ष विपक्षी नेता उमर-एल-दिगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद सू़डान के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए.

Advertisement
X
Anti-government demonstrations in Sudan (Photo- AP)
Anti-government demonstrations in Sudan (Photo- AP)

Advertisement

सूडान में शीर्ष विपक्षी नेता की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है. पुलिस द्वारा शीर्ष विपक्षी नेता की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद देश के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए. ब्रेड (रोटी) की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ और अधिक प्रदर्शनों के आह्वान के मद्देनजर शीर्ष विपक्षी नेता को गिरफ्तार किया गया है. ब्रेड की कीमत बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद से ही गुस्साए लोग 19 दिसम्बर से खारतूम और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सूडान की सरकार ने बताया कि प्रदर्शनों में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र ने सूडान को मौत के इन मामलों की जांच करने को भी कहा था. सूडानीज कम्युनिस्ट पार्टी ने एक बयान में कहा कि विपक्षी नेताओं के एक समूह की बृहस्पतिवार की रात बैठक हुई, जिसमें आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और तेज करने पर सहमति जताई गई. विपक्षी सूडानीज कांग्रेस पार्टी ने कहा कि शुक्रवार को प्रदर्शन शुरू होने के कुछ देर बाद उनके प्रमुख उमर-एल-दिगीर को सुरक्षा एजेंटों ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पार्टी ने कहा कि पुलिस उमर-एल-दिगीर को गिरफ्तार करके अज्ञात स्थान पर ले गई है. सूडानीज राइटर्स एसोसिएशन ने कहा कि इससे पहले जाने-माने कवि मोहम्मद ताहा को खारतूम में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. समाचार एजेंसी भाषा ने सूडानीज राइटर्स एसोसिएश के हवाले से कहा, 'हमें कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां हैं.' सूडान के पत्रकार नेटवर्क ने भी दो पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement