लंबे समय से गृह युद्ध की मार झेलने वाले सूडान में एक बार फिर खूनी संघर्ष हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. सूडान के पूर्वी क्षेत्र में मंगलवार को दो जनजातियों के बीच खूनी झड़प हुआ जिसमें 37 लोग मारे गए.
इस खूनी संघर्ष में मारे गए 37 लोगों के अलावा 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूडान के पूर्वी क्षेत्र में बानी आमेर और नुबा जनजाति के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया.
इस खूनी झड़प के पीछे की मुख्य वजह सामने नहीं आ सकी है. झड़प के बाद क्षेत्र में आपातकाल लगा दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है. देश की नई संप्रभु समिति ने रविवार को रेड सी स्टेट के गवर्नर को बर्खास्त कर दिया था.