अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक स्थानीय अदालत के कर्मचारियों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए.
सुबह साढ़े आठ बजे हमला
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला काबुल के पश्चिमी सुदूर क्षेत्र बाग-ए-दाउद में करीब सुबह करीब 8.30 बजे हुआ.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने की पुष्टि
स्थानीय अदालत के कर्मचारियों से भरी बस वरदक प्रांत जा रही थी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.