अफगानिस्तान के जलालाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के ऑफिस पर एक आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से कहा, 'सुबह पांच बजे एनडीएस ऑफिस पर छह लोगों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.'
अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों को परिसर में दाखिल कराने के लिए एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरे वाहन को ऑफिस की दीवार में टकराकर विस्फोट कर दिया.'
मुठभेड़ सुबह नौ बजे तक चली. एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, मारे गए आठ लोगों में छह आतंकवादी और दो एनडीएस के कर्मचारी हैं.