scorecardresearch
 

बगदाद: आत्मघाती हमले में 47 की मौत, दर्जनों घायल

गौरतलब है कि हिला, शिया मुसलमान आबादी वाला शहर है. यह राजधानी बगदाद से दक्षिणी तरफ करीब 95 किमी की दूरी पर है. अभी तक किसी भी आतंकवादी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement
X
बगदाद के दक्षिण में हुआ हमला
बगदाद के दक्षिण में हुआ हमला

Advertisement

इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी इलाके में रविवार को एक चेक प्वॉइंट के पास जोरदार ट्रक बम धमाका हुआ. समाचार एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक इस विस्फोट में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं. जबकि 50 से भी ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था, जो बगदाद के दक्षिणी इलाके में स्थित हिला प्रोविन्स में हुआ है. एएफपी के मुताबिक, 'हिला शहर के नॉर्थ में एक चेक प्वाइंट को सुसाइड ट्रक बम अटैक के जरिए टारगेट किया गया.' प्रोविन्शियल सिक्योरिटी कमेटी के हेड फलह अल-राधी के मुताबिक, 'पुलिस चेक प्वाइंट के पास एक टैंकर ट्रक में जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका हिला में अब तक का सबसे बड़ा हमला है.

शिया मुसलमानों वाला शहर है हिला
गौरतलब है कि हिला, शिया मुसलमान आबादी वाला शहर है. यह राजधानी बगदाद से दक्षिणी तरफ करीब 95 किमी की दूरी पर है. अभी तक किसी भी आतंकवादी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले मार्च 2014 में भी इस शहर में आतंकी हमला हुआ था. कुख्यात आईएसआईएस ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement