scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: काबुल बैंक के बाहर कार बम से आत्मघाती हमला, 29 की मौत, 66 घायल

माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के सैलरी निकालने में बाधा पैदा करने के लिए बैंक को निशाना बनाया है. हाल ही के दिनों में अफगानिस्तान में एक के बाद एक हमले देखने को मिले हैं.

Advertisement
X
अफगानिस्तान के बैंक पर हमला (स्रोतः सोशल मीडिया)
अफगानिस्तान के बैंक पर हमला (स्रोतः सोशल मीडिया)

Advertisement

अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कार्घ स्थित न्यू काबुल बैंक की शाखा के बाहर आतंकियों ने बड़ा धमाका कर दिया, जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 66 से ज्यादा लोग घायल हो गए. प्रांतीय गवर्नर उमर जवाक के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने बैंक के बाहर कार से आत्मघाती धमाका किया.  उन्होंने बताया कि हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान में हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है.

 Car Bomb Detonated Near New Kabul Bank Branch in Helmandhttps://t.co/LR5DVqy7lj pic.twitter.com/zbwyQHwWWl

घायलों में सुरक्षाकर्मी और नागरिक शामिल हैं. वहीं, भारी संख्या में सुरक्षा बल घटनास्थल  पर पहुंच चुके हैं. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के सैलरी निकालने में बाधा पैदा करने के लिए बैंक को निशाना बनाया है.  मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बैंक के सुरक्षा गार्ड ने भी गोलीबारी शुरू कर दी थी. हाल ही के दिनों में अफगानिस्तान में एक के बाद एक हमले देखने को मिले हैं, जिनकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान लेता आया है. इसके अलावा आतंकी संगठन ISIS के भी अफगानिस्तान में पैठ जमाने की बात सामने आ चुकी है. स्थानीय  अधिकारियों का माना

Advertisement
Advertisement