पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान कबाइली इलाके में एक जांच चौकी पर आत्मघाती हमलावर ने हमला बोल दिया. आत्मघाती हमलावर ने जांच चौकी पर विस्फोटकों से लदे एक ट्रक से टक्कर मार दी, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
टीवी समाचार चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमलावरों ने शनिवार शाम मिरनशाह के पास इशा चौकी को निशाना बनाया. मिरनशाह उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी का मुख्य शहर है. सैनिकों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.